22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर EC की कार्रवाई, Tweeples पूछ रहे- सड़क किनारे खड़े ‘पोल’ पर एक्शन कब?

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. खुद को ‘घायल बाघिन’ कह रही हैं. व्हील चेयर पर बैठकर जनता के दर-दर पर जाकर गुहार लगा रही हैं. ममता को जनता की ‘ममता’ चाहिए. बंगाल में हैट्रिक मारनी है. आम इंसान टूटे पैर के साथ बेड पर आराम फरमाता है. ममता बनर्जी आम नहीं खास नेता हैं.

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. खुद को घायल बाघिन कह रही हैं. व्हील चेयर पर बैठकर जनता के दर-दर पर जाकर गुहार लगा रही हैं. ममता को जनता की ममता चाहिए. बंगाल में हैट्रिक मारनी है. आम इंसान टूटे पैर के साथ बेड पर आराम फरमाता है. ममता बनर्जी आम नहीं खास नेता हैं. टूटे पैर के साथ सड़क पर उतरी हैं. टीएमसी कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं. ममता बनर्जी सड़क पर व्हील चेयर पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ चल रही हैं. आम जनता सड़क किनारे से देख रही है. ममता बनर्जी को चुनाव की फिक्र है. बीजेपी चोट को नौटंकी करार देने में लगी है. ममता दीदी असली व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार में लगी हैं.

Also Read: TMC में यशवंत सिन्हा, पत्रकारों से कहा- ‘कंधार कांड में खुद की कुर्बानी देने को तैयार थीं ममता बनर्जी’ ममता पर ट्विटर यूजर्स के दिल में ‘ममता’

सोशल मीडिया पर टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी के चोट की फिक्र जताई जा रही है. चुनाव आयोग की कार्रवाई पर ट्विटर यूजर्स नाराज हैं. उनका मानना है कि चुनाव आयोग झूठ-मूठ की कार्रवाई कर रहा है. ममता बनर्जी की चोट का असली गुनहगार पोल है. पोल के ऊपर कार्रवाई नहीं की जा रही है. पोल सड़क के किनारे नहीं होता तो कुछ नहीं होता. दीदी को व्हील चेयर की जरूरत नहीं पड़ती. चुनाव आयोग को कार्रवाई नहीं करनी पड़ती. नंदीग्राम गलत वजह से वर्ल्ड फेमस नहीं होता. कार्तिकेय नामक ट्विटर यूजर ने लिखा है पोल पर क्या कहना है? पोल के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं? सारा कसूर सड़क किनारे खड़े पोल का है. वो अंधा था क्या? वो साइड नहीं हो सकता था…

Undefined
ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर ec की कार्रवाई, tweeples पूछ रहे- सड़क किनारे खड़े ‘पोल’ पर एक्शन कब? 3
Also Read: मुझे दर्द की परवाह नहीं, व्हील चेयर पर बैठकर घर-घर में जाऊंगी, साजिश करने वालों की हार तय… ममता की चोट का PAWRI कनेक्शन भी…

सीएम ममता बनर्जी की चोट पर सियासत के साथ ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स ममता की चोट पर तंज कसने से पीछे नहीं हैं. कई यूजर्स PAWRI हो रही है की तर्ज पर मीम्स शेयर करने में जुटे हुए हैं. कोई सीएम ममता बनर्जी को एक्ट्रेस करार दे रहा है तो कोई ममता बनर्जी की चोट की वजह प्रशांत किशोर को बता रहा है. बताते चलें नंदीग्राम में नामांकन भरने के बाद शाम में ममता बनर्जी को चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 48 घंटे बाद ममता बनर्जी अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं थीं. रविवार को व्हील चेयर पर ममता बनर्जी पदयात्रा में शामिल हुईं. वहीं ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel