27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के बीच दुर्गापुर में टीएमसी कार्यालय पर हमला, सेंट्रल फोर्स के जवानों पर आरोप

west bengal election 2021 Attack on TMC office allegation on Central Force jawans during seventh phase of election : बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग के बीच फिर सेंट्रल फोर्स पर आरोप लगाये जा रहे हैं. इस बार सेंट्रल फोर्स के जवानों पर टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ और ताला लगाने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट के अंतर्गत मालंदीघी के बूथ नंबर 215 से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीएमसी कार्यालय पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.

दुर्गापुर (अविनाश) : बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग के बीच फिर सेंट्रल फोर्स पर आरोप लगाये जा रहे हैं. इस बार सेंट्रल फोर्स के जवानों पर टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ और ताला लगाने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट के अंतर्गत मालंदीघी के बूथ नंबर 215 से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीएमसी कार्यालय पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.

टीएमसी ने घटना का आरोप सेंट्रल फोर्स के जवानों पर लगाया गया है. इस घटना को लेकर टीएमसी नेताओं ने कहा, वो टीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे थे. तभी सेंट्रल फोर्स के जवानों और राज्य पुलिस ने उन पर हमला कर दिया. टीएमसी का आरोप है, टीएमसी कार्यालय की टेबल और कुर्सी तोड़ दी गयी. आरोप है, तीन टीएमसी कार्यकर्ताओं को भी पीटा गया है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: दुर्गापुर पूर्व में EVM खराब होने से वोटरों की लगी लंबी लाइन, लोगों में नाराजगी

टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप है, सेंट्रल फोर्स के जवानों ने बेवजह टीएमसी कार्यकर्ताओं और कार्यालय पर हमला किया है. इतना ही नहीं सेंट्रल फोर्स पर टीएमसी कार्यालय पर ताला लटकाने का भी आरोप है. बाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ताला खोला है. टीएमसी की तरफ से बताया गया है, इस मामले की जानकारी कांकसा पुलिस थाने को दे दी गयी है. इस घटना के बाद से ही टीएमसी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

Also Read: वोटिंग के बाद नुसरत जहां का ECI पर हमला, कहा- पीएम मोदी की रैली रद्द के बाद क्यों दिखा कोरोना?

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel