22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के बढ़ते मामले पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से पूछा सवाल, स्वास्थ्य साथी कहां है दीदी ?

Bengal Election 2021 Suvendu Adhikari Asks question to Mamata banerjee regarding: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लकेर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना प्रबंधन को लेकर ममता बनर्जी से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने पिछले आठ महीने में कोरोना से निबटने के लिए क्या किया है. ममता बनर्जी सिर्फ दुआरे दुआरे सरकार, पाड़ाए समाधान जैसी योजनाओं के प्रचार में लगीं रही.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लकेर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना प्रबंधन को लेकर ममता बनर्जी से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने पिछले आठ महीने में कोरोना से निबटने के लिए क्या किया है. ममता बनर्जी सिर्फ दुआरे दुआरे सरकार (सरकार आपके द्वार), पाड़ाए समाधान (मुहल्ले में समस्याओं का समाधान) जैसी योजनाओं के प्रचार में लगीं रही.

अब जब कोरोना के मामले बढ़े हैं तो दीदी केंद्र पर आरोप लगा रहीं हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने भी तो स्वास्थ्य साथी कार्ड योजना शुरू की थी, अब लोगों को उस कार्ड की जरूरत है तो वह कार्ड कहां है. लोगों को इलाज में परेशानी क्यों हो रही है.

श्यामपुकुर विधानसभा सीट से संदीपन बिस्वास बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके समर्थन शुभेंदु अधिकारी रोड शो कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. इस सीट से संदीपन बिस्वास के खिलाफ टीएमसी डॉ शशि पांजा मैदान में हैं.

Also Read: कोरोना से बेकाबू होते हालात के बीच तेज हुई जुबानी जंग, अमित मालावीय ने ममता बनर्जी की गंभीरता पर उठाये सवाल

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कोरोना मामले को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि बंगाल में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं यह कोरोना प्रबंधन के प्रति ममता बनर्जी की गंभीरता को दर्शाता है. जबकि स्वास्थ्य विभाग भी ममता बनर्जी के ही पास है.

कोरोना प्रबंधन के संबंध में केंद्र की बैठकों में ममता बनर्जी के नहीं शामिल होने पर हमला बोलते हुए अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी पिछले ने तीन महीनों में पीएम और सीएम के बीच कोरोना प्रबंधन पर आयोजित एक भी बैठक में भाग नहीं लिया है. ममता बनर्जी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

Also Read: छठे चरण के पहले चुनावी हिंसा की कई घटनाएं, बैरकपुर में रेड अलर्ट, 22 अप्रैल को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel