27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Election News: बंगाल में सरकार बनी तो NRC नहीं होगा लागू, तीसरे फेज के मतदान से पहले BJP प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का बयान

Bengal News in Hindi: रविवार को खारिज कर दिया कि अगर भाजपा बंगाल में सत्ता में आयी, तो एनआरसी काे लागू करेगी, जिससे लोगों की नागरिकता के अधिकार छिन जायेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी का इरादा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने और पड़ोसी देश में धार्मिक उत्पीड़न से भागकर भारत आये शरणार्थियों को नागरिकता देने का है.

कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष के इस दावे को रविवार को खारिज कर दिया कि अगर भाजपा बंगाल में सत्ता में आयी, तो एनआरसी काे लागू करेगी, जिससे लोगों की नागरिकता के अधिकार छिन जायेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी का इरादा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने और पड़ोसी देश में धार्मिक उत्पीड़न से भागकर भारत आये शरणार्थियों को नागरिकता देने का है

विजयवर्गीय ने कहा हम चुनावों के बाद सीएए लागू करने को लेकर उत्साहित हैं, जैसा कि हमने अपने चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) में वादा किया है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि हम उत्पीड़न के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देना चाहते हैं. अगर हम चुनाव जीतते हैं, तो हमारी एनआरसी प्रक्रिया चलाने की कोई योजना नहीं है.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने हैरानी जतायी कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी सीएए का विरोध क्यों कर रही है, जो कि कई लोगों को फायदा पहुंचा सकता है. इधर, प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार नये नागरिकता कानून से भारत में 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा, जिनमें से 72 लाख से अधिक लोग बंगाल में हैं. बंगाल में दरअसल मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है, जो 1950 के बाद से मुख्यत: धार्मिक उत्पीड़न के कारण भागकर राज्य में आये थे. इस समुदाय का प्रभाव नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना सहित अन्य जिलों में 70 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर है.

वहीं, चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए काम करने का लगातार आरोप लगाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह विडंबना है कि तृणमूल सुप्रीमो ने तब आयोग पर ऊंगली नहीं उठायी, जब उनकी पार्टी को लगातार दो बार चुनाव में जीत मिली. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के इन दावों का कोई नतीजा नहीं निकलेगा.

उन्होंने कहा कि हार को भांपते हुए तृणमूल, भाजपा के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही है. वहीं, विधानसभा चुनावों में भाजपा की 200 से अधिक सीटों पर जीत पर भरोसा जताते हुए श्री विजयवर्गीय ने इस बात को खारिज कर दिया कि पार्टी को बंगाल में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा न पेश करने का खामियाजा उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कई नेता राज्य में सत्ता की बागडोर संभालने में सक्षम हैं और चुनावों के बाद ही इस पर फैसला लिया जायेगा.

उन्होंने कहा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. हमने जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां कभी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं उतारा. हमारे लिए विचारधारा महत्वपूर्ण है. सत्ता में आने पर विधायक दल शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करके मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर फैसला लेगा. भाजपा नेता ने दावा किया कि राज्य के लोग ‘असल परिवर्तन’ देखने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वे लंबे समय से चल रही घुसपैठ की दिक्कतों, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति से उकता गये हैं.

Also Read: WB Election 2021 : पुलिस ने रोकी शाहनवाज हुसैन की डोमजूर रैली, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पथराव

Posted By – Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel