23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Election News: अलीपुरदुआर में चौथे चरण के चुनाव के बाद पार्टी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा, अब नतीजे का इंतजार कर रहे प्रत्याशी

Bengal News in Hindi: विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ अलीपुरदुआर जिले का चुनाव भी समाप्त हो चुका है. चुनाव समाप्त होते ही रविवार जिले के कालचीनी, मदारीहाट, फालाकाटा, अलीपुरदुआर और कुमारग्राम पांचो विधानसभा केंद्रों के पार्टी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा.क्योंकि इस चुनावी माहौल में एक-एक पल प्रत्याशियों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं रहा. यहां तक कि कई पार्टी कार्यालय भी बंद नजर आए और कुछ कार्यालय में एक आध कर्मी समर्थक बैठे हुए थे.

अलीपुरदुआर: विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ अलीपुरदुआर जिले का चुनाव भी समाप्त हो चुका है. चुनाव समाप्त होते ही रविवार जिले के कालचीनी, मदारीहाट, फालाकाटा, अलीपुरदुआर और कुमारग्राम पांचो विधानसभा केंद्रों के पार्टी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. महीनों से उनींदे और थकान से चूर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने सुकून महसूस किया है. क्योंकि इस चुनावी माहौल में एक-एक पल प्रत्याशियों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं रहा.

क्षेत्रों में जनसंपर्क के साथ ही कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यालय को संभालना उनके रोजाना की रूटिंग बन गई थी. इससे पूर्व टिकट के लिए भाग-दौड़, फिर बागियों व नाराज नेताओं की नाराजगी और प्रदर्शन के बाद चुनाव जीतने की चिंता में उम्मीदवार खाना-पीना तक भूल गए थे. प्रचार-प्रसार से लेकर जनसंपर्क और रोड शो तक की भाग-दौड़ भी ऐसी कि उनको न दिन में चैन मिलता था और नहीं रात को सुकून से सो पाते थे. सुबह उठते ही घर के सामने कार्यकर्ताओं की भीड़ फिर उनको भी समय देना. इन दो महीनों में अलीपुरदुआर जिले के उम्मीदवारों ने चैन से सांस तक नहीं ले सके है.

Also Read: WB Election LIVE: ‘दीदी हो चुकी है क्लीन बोल्ड, बंगाल की जनता ने कर दिया खेला’- बर्दवान की रैली में बोले पीएम मोदी

इधर शनिवार को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रविवार को उम्मीदवारों ने अपने आप को रिलेक्स महसूस किया. चुनाव के दूसरे दिन सुबह प्रत्याशियों की आंखें भी काफी देर से खुली है. जिसके बाद उनमें चुनावी संख्या को लेकर चर्चाएं शुरू भी हुई है. रविवार को प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को फोन कर सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली तो किसी ने अपने परिवार के साथ थोड़ा समय व्यतीत किया. इस दिन खासकर उम्मीदवारों ने अपने-अपने अंदाज में दिन की शुरुआत की.

इधर, अन्य कई उम्मीदवार ऐसे भी थे जो दिन में एक बार भी नजर नही आए. रविवार कुछ इसी प्रकार का नजारा अलीपुरदुआर जिले के सभी विधानसभा केंद्रों में देखने को मिली है. ना शोरो शराबा और ना ही किसी प्रकार का हलचल दिनभर पूरा इलाका सुनसान पड़ा रहा. यहां तक कि कई पार्टी कार्यालय भी बंद नजर आए और कुछ कार्यालय में एक आध कर्मी समर्थक बैठे हुए थे.

Also Read: WB Election LIVE: ‘दीदी हो चुकी है क्लीन बोल्ड, बंगाल की जनता ने कर दिया खेला’- बर्दवान की रैली में बोले पीएम मोदी

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel