21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांचवे चरण का मतदान संपन्न, छिटपुट हिंसा के बीच हुई बंपर वोटिंग, दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Bengal Fifth Phase Election latest updates total candidates total seats total votes : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया. मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई पर छिटपुट हिंसा जरूर हुई. राज्य की छह जिलों की 45 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो शाम 6.30 बजे समाप्त हुई. आज 319 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया. इसके बाद अधिकतर मतदान केंद्रों से ईवीएम को निकालकर सेंट्रल फोर्स की निगरानी में स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच इसे रखा जा रहा है. दो मई को मतगणना होगी.

सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया. मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई पर छिटपुट हिंसा जरूर हुई. राज्य की छह जिलों की 45 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो शाम 6.30 बजे समाप्त हुई. आज 319 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया. इसके बाद अधिकतर मतदान केंद्रों से ईवीएम को निकालकर सेंट्रल फोर्स की निगरानी में स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच इसे रखा जा रहा है. दो मई को मतगणना होगी.

शनिवार को उत्तर 24 परगना के 16 , पूर्व बर्दवान और नदिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जीलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले की एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ.सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 853 कंपनियां तैनात की गई थी, लेकिन छिटपुट हिंसा की घटना दिन भर होती रही. हालांकि कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है.उत्तर 24 परगना के कमरहटी में एक मतदान केंद्र के अंदर भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट की मौत हो गई.आरोप लगा है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की जिसके कारण देरी हुई और उसकी जान गई है.

पश्चिम बंगाल में बाकी चरणों की तरह पांचवें चरण के मतदान में भी बंपर वोटिंग हुई है. यहां शाम 05:00 बजे तक करीब 80 फीसदी हुआ था. शाम पांच बजे तक पूरे राज्य में 78.36 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक वोटिंग जलपाईगुड़ी में हुई है.यहां 81.71 फीसदी लोग मतदान कर चुका था. इसके अलावा नदिया में भी 81.50 फीसदी वोटिंग हुई. पूर्वी बर्दवान में 81.67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम पांच बजे तक किया है जबकि उत्तर 24 परगना में 75.14 फ़ीसदी, कलिमपोंग में 69.56 फीसदी और दार्जिलिंग में 74.60 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

Also Read: दार्जीलिंग में शांतिपूर्ण ढंग से हुई वोटिंग, बिमल गुरूंग, विनय तमांग सहित हेवीवैट नेताओं ने दिया वोट

मतदान के दौरान नदिया जिले के कल्याणी के गयासपुर विधानसभा क्षेत्र में दिन भर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले होते रहे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर बमबारी हुई. इसमें बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.इसके अलावा कल्याणी में मतदान में नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए नाराज मतदाताओं ने वोटर कार्ड के साथ सड़क जाम किया.

मीनाखां के 32 नंबर बूथ पर मतदान से रोकने का आरोप टीएमसी पर लगा. आरोप है कि मतदान केंद्र पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती नहीं थी. इसी तरह से पूर्व बर्दवान के मंतेश्वर में मतदान केंद्र संख्या 240 और 241 पर तृणमूल एजेंट को मारकर बाहर निकालने का आरोप बीजेपी पर लगा. शांतिपुर के हरिपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एजेंट को मारा पीटा गया है.बर्दवान उत्तर के सराईटिकर में बीजेपी एजेंट को चार लोगों ने मिलकर मारा पीटा है जिसमें उसकी हालत गंभीर हो गई है.

साल्टलेक के शांतिनगर में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुए. चाकदह से निर्दलीय उम्मीदवार को देसी बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधियों ने बंदूक उन पर फेंका था जिसे जमा देने के लिए पुलिस के पास ले जा रहे थे.

Also Read: कमरहट्टी के BJP उम्मीदवार राजू बनर्जी पर हमला, TMC प्रत्याशी मदन मित्रा को लगाना पड़ा ऑक्सीजन मास्क

कमरहटी में भाजपा उम्मीदवार राजु बनर्जी पर हमला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन पर बम से हमले किए गए. यहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मित्रा की तबीयत देर शाम को अचानक बिगड़ गई जिन्हें ऑक्सीजन चढ़ाने की जरूरत पड़ी है. कुल मिलाकर कहें तो पांचवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्वक संपन्न नहीं हुआ.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel