22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: चौथे चरण के चुनाव से पहले बंगाल में तैनात की गयी CAPF की नयी कंपनियां

Bengal news in Hindi: बंगाल में सीएपीएफ की 800 कंपनियां तैनात हैं. और 200 कंपनी आने के बाद बंगाल के विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की कुल एक हजार कंपनियां हो जायेंगी. चुनाव आयोग के अनुसार जिन जिलों में मतदान होगा, वहां CAPF और राज्य पुलिस कर्मियों दोनों की पर्याप्त संख्या होगी.

कोलकाता: विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव से पहले यहां सीएपीएफ की और 200 कंपनियां आनेवाली हैं. अब तक बंगाल में सीएपीएफ की 800 कंपनियां तैनात हैं. और 200 कंपनी आने के बाद बंगाल के विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की कुल एक हजार कंपनियां हो जायेंगी.

यह जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने बताया कि आठ अप्रैल से पहले ही बंगाल में सीएपीएफ की 200 कंपनियां पहुंच जायेंगी. जिन इलाकों में चुनाव संपन्न हो जा रहे हैं, वहां भी केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे, ताकि अप्रिय घटनाएं ना हों.

चुनाव आयोग के अनुसार जिन जिलों में मतदान होगा, वहां CAPF और राज्य पुलिस कर्मियों दोनों की पर्याप्त संख्या होगी. इसी तरह, पिछले चरण में, CAPF कर्मियों को मतदान केंद्रों के अंदर और 100 मीटर के दायरे में तैनात किया जाएगा.

इधर, चौथे चरण में ज्यादा सीटों पर चुनाव होना है. इसलिए सीएपीएफ की 200 कंपनियां आठ अप्रैल तक आ जायेंगी. मालूम रहे कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहला चरण का मतदान हो गया है. दूसरा चरण की वोटिंग फिलहाल चल रही है. फिर छह अप्रैल को तीसरे चरण में 31 सीटों पर और उसके बाद 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर चुनाव होगा. इसके बाद 17 अप्रैल को पांचवें चरण में सर्वाधिक 45 सीटों पर मतदान होगा.

Also Read: Bengal Election Second Phase Voting LIVE Updates: बंगाल में 11 बजे तक 29.27 फीसदी मतदान, पश्चिमी मेदिनीपुर वोटिंग में सबसे आगे

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel