26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: सिलीगुड़ी इलाके में SSB जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

Bengal News In Hindi : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने दो राउंड फायरिंग कर आत्महत्या कर ली. मृत एसएसबी जवान की पहचान आठ नंबर बटालियन के जवान रकमराव (30) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि जवान बड़ मनीराम जोट कैंप में तैनात था. इसी दौरान उसने यह कदम उठाया है.

जितेंद्र पांडेय: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने दो राउंड फायरिंग कर आत्महत्या कर ली. मृत एसएसबी जवान की पहचान आठ नंबर बटालियन के जवान रकमराव (30) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि जवान बड़ मनीराम जोट कैंप में तैनात था. इसी दौरान उसने यह कदम उठाया है.

जानकारी के अनुसार जवान मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले रकमराव ने आज सुबह अपने ही रिवाल्वर से गोलीमार ली. गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में पास के नक्सलबाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं इस घटना के बाद एसएसबी कैम्प में हड़कम्प मच गया. इस सम्बंध में एसएसबी नॉर्थ बंगाल फ़्रंटियर के आइजी श्रीबंदोपाध्याय ने बताया की तीन महीने पहले उक्त जवान की यहां पोस्टिंग की गई थी. शुरुआती जानकारी में अब तक किसी भी तरह की समस्या की बात सामने नहीं आई है. फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है. हमनें उनके परिवार को इसके बारे में सूचित कर दिया है.

Also Read: Bengal News: गर्मी में पानी की किल्ल्त से लोगों में आक्रोश, रानीगंज में आदिवासी महिलाओं ने की सड़क जाम

Posted By: Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel