22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मास्क नहीं तो खैर नहीं’, एक्शन में कोलकाता पुलिस, Shopping Mall और बाजारों में चलाया अभियान

Bengal News In Hindi: कोविड प्रोटोकॉल नहीं माननेवालों पर सख्ती की जा रही है. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में मास्क के बिना घूमते लोगों को जम कर फटकार लगायी. खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलें. वहीं, दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी है कि वे बिना मास्क पहन कर बाजार आनेवाले खरीदारों को सामान नहीं बेचें.

हावड़ा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तेज संक्रमण के बीच सिटी पुलिस भी हरकत में आ गयी है. कोविड प्रोटोकॉल नहीं माननेवालों पर सख्ती की जा रही है. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में मास्क के बिना घूमते लोगों को जम कर फटकार लगायी.

कुछ लापरवाह लोगों को हिरासत में भी लिया. हालांकि बाद में ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी थानों की ओर से अब शॉपिग मॉल व बाजारों में पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलें. वहीं, दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी है कि वे बिना मास्क पहन कर बाजार आनेवाले खरीदारों को सामान नहीं बेचें.

Also Read: ज्वेलरी व्यापारी को ठगने वाले बंटी-बबली की तलाश, अब तक ढ़ाई लाख रुपये की कर चुका है ठगी

इसी क्रम में मालीपांचघड़ा थाने की ओर से यहां के विभिन्न बाजारों, शॉपिंग मॉल में पुलिस पहुंची और मास्क नहीं पहननेवालों से जुर्माना वसूला. पुलिस की इस कार्रवाई से सजग शहरवासियों में संतोष है. लोग पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं. मालूम रहे कि भारतीय रेलवे भी मास्क नहीं पहननेवालों से 500 रुपये तक जुर्माना वसूल रही है.

इधर, कोरोना संक्रमण इन दिनों लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है. लोगों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए आये दिन पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क पहनने को कहा जा रहा है. इस बीच ऑटो में बिना मास्क के सफर कर रहे व्यक्ति को मास्क पहनने को कहने पर एक महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उस व्यक्ति ने न केवल महिला को अपशब्द कहा, बल्कि उसके साथ अभद्र आचरण भी किया, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बिमल बोस नामक आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गयी.

पीड़ित महिला का नाम संचारी बनर्जी है. वह डॉ एससी बोस रोड में रहती है. उन्होंने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी. पी़ड़िता ने पुलिस को बताया कि वह साहित्य परिषद से बेलियाघाटा जाने के ऑटो में सवार हुई थी. कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति उस ऑटो में सवार हुआ, उसने मास्क नहीं पहना था और जब उसने, उस व्यक्ति को मास्क पहनने को कहा तो वह झगड़ने लगा. उसने महिला को अपशब्द भी कहे.

Also Read: अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी के बीच है भीतरी सांठगांठ, मालदा और मुर्शिदाबाद में इलेक्शन फाइट से पहले पीरजादा अब्बास सिद्दीकी का आरोप

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel