22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: अनियंत्रित टैक्सी की चपेट में आये दो पुलिसकर्मी, चालक गिरफ्तार

Bengal News in Hindi: सीआर एवेन्यू और डब्ल्यूसी स्ट्रीट क्रॉसिंग में गुरुवार शाम की घटना. गिरीश पार्क थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. दोनों गिरीश पार्क थाने में पोस्टेड हैं. इस दुर्घटना के बाद दोनों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेेज अस्पताल ले जाया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को विश्राम के लिए घर भेज दिया गया है.

कोलकाता: तेज रफ्तार से आ रही टैक्सी के धक्के से बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गिरीश पार्क थानाक्षेत्र में स्थित सीआर एवेन्यू और डब्ल्यूसी स्ट्रीट क्रॉसिंग में गुरुवार शाम की है.

जख्मी पुलिसकर्मियों के नाम सब इंस्पेक्टर (एसआइ) अभिषेक रॉय (43) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) तमाल बनर्जी (58) हैं. दोनों गिरीश पार्क थाने में पोस्टेड हैं. इस दुर्घटना के बाद दोनों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेेज अस्पताल ले जाया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को विश्राम के लिए घर भेज दिया गया है.

खबर पाकर गिरीश पार्क थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाके में राउंड ड्यूटी खत्म कर बाइक चालक तमाल बनर्जी के साथ उसमें सवार होकर अभिषेक राय थाने में लौट रहे थे. अचानक तेज रफ्तार से जा रही टैक्सी की चपेट में आने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी टैक्सी चालक से पूछताछ की जा रही है

Also Read: Bengal Election 2021: रुद्रनील पर हमला, बोले- भवानीपुर की जनता का BJP के प्रति झुकाव TMC को बर्दाश्त नहीं

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel