23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: आईएसएफ और पुलिस के बीच झड़प, फिर तीन की मौत

पुलिस के मुताबिक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. बम और गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं. लेकिन स्थिति नहीं बदली है.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही हिंसा की आग में सुलग रहा है. लगातार हिंसा की खबरें आ रही है .अब तक लगभग 45 लोगों की मौत हो चुकी है. यह दौर चुनाव का परिणाम आने के बाद भी जारी है. बता दें कि आज भी मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए. वहीं भांगड़ में आईएसएफ और पुलिस के बीच संघर्ष में दो आईएसएफ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है, जबकि रायदिघी में एक टीएसमी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है . भांगड़ में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

एक बार फिर अशांत हुआ भांगड़

पुलिस के मुताबिक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. बम और गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं. लेकिन स्थिति नहीं बदली है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात हुई जब आईएसएफ के सदस्यों ने कथित तौर पर भांगड़ में मतगणना केंद्र के बाहर बम फेंके और इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : मतगणना जारी, भाजपा ने टीएमसी पर बोला हमला, ममता बनर्जी को कहा निर्ममता बंद्योपाध्याय
मतगणना केंद्र के बाहर शुरु हुआ हंगामा

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि आधी रात के आसपास कुछ लोगों ने भांगड़ में मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने हमारे साथियों को निशाना बनाकर बम फेंके. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए हमारे अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया. गोलियां चलाई गई. कई लोग घायल हो गये वहीं दो की मौत भी हो गई है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामा के घर कुसुंबा में दो बूथों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया
रायदिघी में हुई टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

दक्षिण 24 परगना के रायदिघी विधानसभा के काशीनगर ग्राम पंचायत का चंदपाशा गांव में तृणमूल कार्यकर्ता बिप्लब हलदर (35) की हत्या कर दी गई है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने बिप्लब की हत्या कर दी. बिप्लब बीजेपी के खिलाफ खुलकर लड़ाई लड़ी. सुबह घर से कुछ दूरी पर टीएमसी कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया है.इलाके में मातम छाया हुआ है.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट: बनगांव में मतगणना केंद्र के अंदर मारपीट, बाहर बमबाजी, तृणमूल के 3 नेता जख्मी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel