22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी को सूबे में दिखी ‘शांति’ तो राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- बंटवारे के पहले जैसे हालात

Mamata Banerjee VS Jagdeep Dhankhar: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा के मुद्दे पर टकराव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ ममता बनर्जी ने सोमवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल में चारों तरफ शांति है. कहीं पर भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई है.

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा के मुद्दे पर टकराव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ ममता बनर्जी ने सोमवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल में चारों तरफ शांति है. कहीं पर भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई है. जबकि, बंगाल के चुनाव रिजल्ट के बाद राज्य में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: जगदीप धनखड़ का ममता को ‘राजधर्म’ निभाने का निर्देश, हिंसा के मुद्दे पर राज्यपाल और सीएम में बढ़ा टकराव
राज्यपाल के सीएम ममता बनर्जी पर आरोप

दूसरी तरफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद राज्य में जारी हिंसा पर चिंता जताई है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. वो खुद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति देश के बंटवारे के पहले जैसी बन गई है. अभी भी वैसे ही हालात हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि उन्होंने चुनाव के रिजल्ट के बाद हिंसा के मुद्दे पर राज्य सरकार से संपर्क किया था, रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

Also Read: ममता बनर्जी के ‘जंबो कैबिनेट’ के नामों का एलान, 43 मंत्रियों में पुराने और नए चेहरे भी शामिल
चुनाव रिजल्ट के बाद लगातार हिंसक घटनाएं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद राज्य में लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. इन हिंसक घटनाओं में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम भी बंगाल के दौरे पर है. इन सबके बीच लगातार राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य सरकार पर हिंसा रोकने में असफल रहने के आरोप लगाते रहे हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा की संभावना से इंकार करते हुए बीजेपी पर ही अशांति फैलाने के आरोप लगाए हैं. ममता बनर्जी का आरोप है बीजेपी सोशल मीडिया पर गलत खबर और वीडियो शेयर करके सरकार को बदनाम करने में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel