21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED ने की बड़ी कार्रवाई, शांतनु व कुंतल के 35 बैंक खाते किए फ्रीज

Bengal Teacher Recruitment Scam: बैंक खातों से 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन होने की जानकारी इडी के हाथ लगी है. हालांकि, जांच के बाबत केंद्रीय जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया है.

Bengal Teacher Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में हैं- शांतनु बंद्योपाध्याय और कुंतल घोष. मामले में गिरफ्तारी के बाद दोनों को तृणमूल कांग्रेस से भी निष्कासित कर दिया गया है. दोनों आरोपियों को लेकर लगातार नये-नये तथ्य इडी के हाथ लग रहे हैं. जांच में शांतनु के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, इडी ने शांतनु और कुंतल के 35 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिये हैं. यह बात सामने आ रही है कि पूछताछ में शांतनु ने कई प्रभावशाली लोगों के नाम भी उगले हैं.

उसका दावा है कि उसने कुछ प्रभावशाली लोगों के आदेश पर ही यह काम किया. इसमें कुंतल का नाम भी शामिल है. इडी ने शांतनु, उसकी पत्नी व दोनों की कंपनियों से जुड़े करीब 25 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि होने की बात सामने आयी है. ये रुपये कहां से आये, इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, इडी ने कुंतल घोष के भी 10 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.

उसके बैंक खातों से 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन होने की जानकारी इडी के हाथ लगी है. हालांकि, जांच के बाबत केंद्रीय जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया है. गौरतलब है कि इडी ने गत 10 मार्च को भ्रष्टाचार के मामले में हुगली निवासी शांतनु को गिरफ्तार किया था. उसके पहले यानी 21 जनवरी को इडी ने कुंतल को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के बाद शांतनु की गिरफ्तारी हुई.

Also Read: अखिलेश यादव का बंगाली दाव, कांग्रेस को दरकिनार कर तीसरे मोर्चे की तैयारी
टॉलीवुड कलाकार बोनी सेनगुप्ता व सोमा ने कुंतल से लिये रुपये इडी के हवाले किये

घोटाले में गिरफ्तार कुंतल का संबंध टॉलीवुड से भी हैं. उसके संपर्क में अभिनेता बोनी सेनगुप्ता और अभिनेत्री सोमा चक्रवर्ती भी थे. दोनों ने कुंतल घोष से रुपये लिये थे. इडी इनसे पूछताछ कर चुकी है. अब दोनों से कुंतल से लिये रुपये इडी के हवाले कर दिया है. बोनी ने करीब 44 लाख रुपये और सोमा ने 55.63 लाख रुपये दिये हैं, जो उन्हें कुंतल से मिला था. बताया जा रहा है कि टाॅलीवुड के कुछ अन्य अभिनेता व अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में हैं. जल्द ही ऐसे करीब छह कलाकारों को इडी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel