21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी की B टीम के रूप में AIMIM लड़ रही है चुनाव? ओवैसी से दोस्ती के सवाल पर जानिए गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा

amit shah on aimim, Bengal vidhan sabha chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) सक्रिय हो गई है, जिसके बाद सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट मोर्चा ने बीजेपी पर निशाना साधा. अब वहीं ओवैसी से दोस्ती पर अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है.

Bengal Election 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) सक्रिय हो गई है, जिसके बाद सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट मोर्चा ने बीजेपी पर निशाना साधा. अब वहीं ओवैसी से दोस्ती पर अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है.

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यह सवाल ही नहीं उठता है कि कौन किस राजनीतिक दल की बी टीम है. बीजेपी की कोई बी टीम नहीं है. शाह ने आगे कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. वो अपना चुनाव लड़ रहे हैं और हम अपना चुनाव लड़ रहे हैं. अब आपको (विपक्ष) वो (ओवैसी) सूट नहीं करते हैं तो टीम बी है. अगर एक मत से हमारी सरकार गिर जाती है तो टीम ए है. ऐसे कैसे होगा.

लोकसभा चुनाव का दिया उदाहरण- अमित शाह ने विधानसभा में जीत के दावे को सही ठहराने के लिए लोकसभा चुनाव का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि 2019 में जब हम कहते थे कि हम 20 सीट जीतेंगे तो उस समय बंगाल की जनता के मन मे आशंका थी कि भाजपा ये कैसे करेगी. लेकिन 18 सीट आने के बाद वो आशंका समाप्त हो चुकी है अब बंगाल की जनता जान चुकी है और इसीलिए परिवर्तन हेतु जनता भी पूरे मनोयोग से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के साथ जुडी है.

ममता सरकार की उल्टी गिनती– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि टीएमसी की सरकार कब का बंगाल से जा चुकी है, लेकिन अब वो बस संवैधानिक आयु पूरा कर रही है. अमित शाह ने आगे कहा, ‘बंगाल का चुनाव लोगों की आकांक्षा का चुनाव है, लोगों के आक्रोश का चुनाव है. ये चुनाव लोगों के मन में जो परिवर्तन की लहर है उसका चुनाव है. ये चुनाव न प्रचार का है, न दुष्प्रचार का है.’

Also Read: Bengal Chunav 2021 : अभिषेक बनर्जी की राजनीति में कैसे हुई थी एंट्री? पाइलन की रैली में ममता ने खोला राज

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel