23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021 से पहले Chirag Paswan ने बढ़ाई BJP की टेंशन, राज्य के इन सीटों पर LJP ने चुनाव लड़ने का किया एलान

chirag paswan ljp, Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 : बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अब बंगाल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं. लोजपा ने बंगाल में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. एलजेपी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.

Bengal Chunav 2021 : बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा अब बंगाल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं. लोजपा ने बंगाल में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. एलजेपी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि बिहार में लोजपा ने 143 सीटों‍ पर कैंडिडेट उतारा था, लेकिन सिर्फ एक सीटों पर ही जीत मिली. हालांकि पार्टी ने एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार (Nitish kumar) को काफी नुकसान पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार प्रदेश लोक जन शक्ति पार्टी (Lok jan shakti party) अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती ने एलान करते हुए कहा कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान 294 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ब्राह्मण, कायस्थ और वैश्य कुल आबादी का 17% हैं, जबकि ओबीसी, एसटी, एससी लगभग 53% हैं और मुस्लिम पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या का लगभग 30% हैं, लेकिन विधायकों की संख्या को देखते हुए, दलितों की इस भारी संख्या का प्रतिनिधित्व करनेवालों की संख्या बहुत कम है

लोक जन शक्ति पार्टी ने राज्य में बढ़ती शराबियों की संख्या और उससे होनेवाले कानून व्यवस्था में गिरावट को देखते हुए राज्य की जनता से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वे लोग राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे. इसके साथ ही सबको शिक्षा सबको रोजगार के साथ समाज के हर वर्ग को उनका सम्मान देना उनकी प्राथमिकता होगी. मीरा चक्रवर्ती के मुताबिक समाज के पिछड़े वर्ग को सभी पार्टियां उपेक्षा की नजर से देखती है, जिसको दूर करना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिये वे लोग लगातार आंदोलन करते हुए सामाजिक न्याय की पहल कर रहे हैं

बिहार चुनाव से पहले एनडीए से अलग हुए थे चिराग- बता दें कि बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने इस चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ी. हालांकि पार्टी को एक ही सीट पर जीत मिला.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव में इन 5 प्वाइंट्स पर हमेशा मजबूत रहेंगी ममता दीदी, BJP के लिए कठिन होगा इलेक्शन फाइट

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel