24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021 LIVE Update : भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE Update: पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले आरक्षण को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महिला आरक्षण के एलान पर तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा है. टीएमसी ने कहा कि बंगाल में हम महिलाओं को हमेशा उचित भागीदारी देते रहे हैं. बीजेपी यूपी और गुजरात में महिलाओं को आरक्षण दें. इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी विश्वभारती विवि के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ज्ञान का हमेशा सही उपयोग करना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के युवा ऊर्जावान है और उन्हें रिस्क लेना चाहिए. पीएम के साथ इस कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीश धनखड़ भी मौजूद रहें. West Bengal Assembly Election 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की महिला नेता पामेला गोस्वामी को कोलकाता पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. भाजपा ने इसे तृणमूल कांग्रेस की साजिश करार दिया है.

अमित मालवीय ने कहा

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख तथा बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि तृणमूल के 10 वर्षों के शासनकाल की विशेषता भ्रष्टाचार ही रहा है. इस संबंध में ट्विट करते हुए उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स ने राज्य के सरकारी डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद तथा पारदर्शिता के अभाव का गंभीर आरोप लगाया है. चाहें अम्फन राहत का मामला हो या फिर डॉक्टरों की नियुक्ति, ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्षों की विशेषता भ्रष्टाचार ही रहा है.

चाक चौबंद होगी सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू है. मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव के पहले विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 200 कंपनियां यहां पहुंच रही हैं. सुरक्षा बलों की 12 कंपनियां शनिवार को राज्य में पहुंचेगी. इसके बाद 25 फरवरी तक और 125 कंपनियों के यहां पहुंचने की संभावना है. इससे पहले कोर्ट ने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर केंद्रीय बलों की तैनाती की बात कही थी.

अमित शाह के खिलाफ समन जारी

बंगाल चुनाव से पहले अमित शाह की मुश्किलें बढ़ सकती है. कोलकाता की एक कोर्ट ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाफ समन जारी किया है. यह समन अभिषेक बनर्जी की मानहानि याचिका पर जारी की गई है. कोर्ट ने 22 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

टीएमसी की ये है प्लान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले तृणमूल कांग्रेस एक्टर मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां को बड़ी जिम्मेगारी सौंप सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी दोनो नेताओं को स्टार प्रचारक बना सकती है.

विनय मिश्रा फरार घोषित

कोर्ट ने सीबीआई की एक याचिका पर कोयला घोटाले के आरोपी विनय मिश्रा को फरार घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले से अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है.

भाजपा कार्यालय में 'बंगाल में खून की गंगा बहेगी' की पोस्टरिंग इलाके में हड़कंप

विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है.  इस बीच कूचबिहार जिले में भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को एक पोस्टर को लेकर इलाके में हलचल मच गयी. आज सुबह भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में एक पोस्टर चिपका देखने को मिला जिसमे लिखा था' खेल होगा , बंगाल में खून की गंगा बहेगी '

पीरजादा को वाम देगी 25 सीट

वाममोर्चा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट को अपने कोटे से अधिकतम 25 सीटें देने पर सहमति व्यक्त की है. वहीं अब सबकी निगाहें कांग्रेस पर टिकी हुई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पीरजादा को 20 सीटें दे सकती है.

राजाराममोहन राय सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजाराममोहन राय सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंच गए हैं. वे एक सभा को संबोधित कर रहे हैं.

टीएमसी का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि बंगाल में 22 फरवरी को पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर टीएमसी प्रदर्शन करेगी.

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

बंगाल में सियासी उलटफेर के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में अब टीएमसी से आए नेताओं की जांच कराई जाएगी. दागी नेताओं को हम पार्टी में शामिल नहीं करेंगे.

TMC का पलटवार

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले आरक्षण को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महिला आरक्षण के एलान पर तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा है. टीएमसी ने कहा कि बंगाल में हम महिलाओं को हमेशा उचित भागीदारी देते रहे हैं. बीजेपी यूपी और गुजरात में महिलाओं को आरक्षण दें.

कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली

सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई की टीम पहले भी बंगाल में कोयला घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी कर चुकी है.

पीएम मोदी ने इस दौरान छात्रों से आग्रह भी किया. पीएम ने कहा कि मेरा आग्रह है, अगले 25 वर्षों के लिए विश्व भारती के विद्यार्थी मिलकर एक विजन डॉक्यूमेंट बनाएं. वर्ष 2047 में, जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष का समारोह बनाएगा, तब तक विश्व भारती के 25 सबसे बड़े लक्ष्य क्या होंगे, ये इस विजन डॉक्यूमेंट में रखे जा सकते हैं.

लोगों को जागरूक करें- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि हम इस वर्ष अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. विश्व भारती के प्रत्येक विद्यार्थी की तरफ से देश को सबसे बड़ा उपहार होगा कि भारत की छवि को और निखारने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.

बंगाल, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा स्थली भी रहा है- पीएम

विश्वभारती में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल ने अतीत में भारत के समृद्ध ज्ञान-विज्ञान को आगे बढ़ाने में देश को नेतृत्व दिया. बंगाल, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा स्थली भी रहा है और कर्मस्थली भी रहा है.

भारत की शिक्षा व्यवस्था को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करने वाली व्यवस्था- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि गुरुदेव ने विश्वभारती में जो व्यवस्थाएं विकसित कीं, जो पद्धतियां विकसित कीं, वो भारत की शिक्षा व्यवस्था को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करने, उन्हें आधुनिक बनाने का एक माध्यम थीं.

संयम और संवेदनशील हो सत्ता का चरित्र- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि जिस प्रकार सत्ता में रहते हुए संयम और संवेदनशील रहना पड़ता है, रहना जरूरी होता है, उसी प्रकार हर विद्वान को, हर जानकार को भी उनके प्रति जिम्मेदार रहना पड़ता है जिनके पास वो शक्ति है.

पीएम मोदी ने कहा...

पीएम मोदी ने कहा कि गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर ने जो अद्भुत धरोहर मां भारती को सौंपी हैं, उसका हिस्सा बनना, आप सभी साथियों से जुड़ना, मेरे लिए प्रेरक भी है और आनंददायक भी है.

आप सिर्फ एक विश्वविद्यालय का ही हिस्सा नहीं- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सिर्फ एक विश्वविद्यालय का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि एक जीवंत परंपरा का हिस्सा भी हैं. गुरुदेव अगर विश्व भारती को सिर्फ एक यूनिवर्सिटी के रूप में देखना चाहते, तो वो इसे ग्लोबल यूनिवर्सिटी या कोई और नाम दे सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे विश्व भारती विश्वविद्यालय नाम दिया.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार तो कुछ समय के अंतराल पर मुझे दूसरी बार ये मौका मिला है. आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर आप सभी युवा साथियों को, माता पिता को और गुरुजनों को मैं बहुत बहुत बधाई और अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं.

बोले पीएम

विश्व भारती विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज के युवाओं को छत्रपति शिवाजी से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके कामों को पढ़ना चाहिए.

अब तक कोई सुराग नहीं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ममता सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन हुए बम हमले बाद राज्य की सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य सरकार द्वारा इस मामले की जांच सीआईडी टीम को सौंपी गई है. सीआई़डी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियो और सीसीटीवी फुटेज जमा कर रही है. हालांकि 24 घंटे के बाद भी टीम को बम हमले से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel