23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा : धनबाद के टुंडी में यहां रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, VIDEO में देखें तैयारी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वी टुंडी प्रखंड में हलकट्टा के पगला मोड़ पहुंचेगी. यहीं पर उनके ठहरने के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कई छोटे-छोटे टेंट बनाए गए हैं.

पूर्वी टुंडी (धनबाद), भागवत : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ झारखंड पहुंच चुकी है. कांग्रेस नेता की यह यात्रा शनिवार (3 फरवरी) की शाम को धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड में प्रवेश करेगी. यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार (4 फरवरी) को धनबाद में उनकी 1.5 किलोमीटर की पदयात्रा का कार्यक्रम है. इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा बोकारो जिले में प्रवेश करे जाएगी.

हलकट्टा के पगला मोड़ पर टेंट में अत्याधुनिक सुविधाएं

शनिवार की रात को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वी टुंडी प्रखंड में हलकट्टा के पगला मोड़ पहुंचेगी. यहीं पर उनके ठहरने के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कई छोटे-छोटे टेंट बनाए गए हैं. एक बड़े टेंट में राहुल गांधी के साथ आने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं के भोजन का इंतजाम किया जा रहा है. राहुल गांधी के साथ चल रहे सभी नेता उनके साथ यहां रात्रि विश्राम करेंगे. टेंट में अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

Undefined
भारत जोड़ो न्याय यात्रा : धनबाद के टुंडी में यहां रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, video में देखें तैयारी 5

तीन जोन बनाए गए, ग्रीन जोन में सिर्फ राहुल गांधी

कार्यक्रम स्थल पर तीन जोन बनाए गए हैं. इन तीनों जोन में करीब 200 कार्यकर्ता रहेंगे. ग्रीन जोन में सिर्फ राहुल गांधी रहेंगे. ऑरेंज जोन में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल सरीखे कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे. ग्रे जोन में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रहेंगे.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: BJP के नफरत के बाजार में हम खोलते हैं मोहब्बत की दुकान, झारखंड में बोले राहुल गांधी

जयराम रमेश भी चल रहे राहुल गांधी के साथ

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर भी यहां रात्रि विश्राम कर सकते हैं. राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी चल रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा में भीड़ उमड़ रही है. वह लगातार पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

Undefined
भारत जोड़ो न्याय यात्रा : धनबाद के टुंडी में यहां रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, video में देखें तैयारी 6

एसएसपी ने किया यात्रा रूट का निरीक्षण

धनबाद जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने राहुल गांधी की धनबाद में आयोजित होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट का निरीक्षण किया.

Also Read: झारखंड: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बनाएं ऐतिहासिक, बोले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर

पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

पदाधिकारियों ने धनबाद जिले की सीमाओं के साथ-साथ राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल, गोविंदपुर, सरायढेला, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ तक यात्रा के निर्धारित रूट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Undefined
भारत जोड़ो न्याय यात्रा : धनबाद के टुंडी में यहां रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, video में देखें तैयारी 7

एसएसपी के साथ थे ये पुलिस पदाधिकारी

निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार सहित संबंधित थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड के वित्त रहित शिक्षक मिलेंगे राहुल गांधी से

2 फरवरी को झारखंड के पाकुड़ में हुई राहुल की एंट्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 फरवरी को झारखंड के पाकुड़ पहुंची. इसके बाद यात्रा गोड्डा और देवघर होते हुए धनबाद पहुंचेगी. इसके अगले दिन राहुल गांधी बोकारो चले जाएंगे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel