23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’

भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर समाज का व्यक्ति कह रहा है कि उसे कांग्रेस पर भरोसा है. उसने जो कहा, वो किया. दूसरी ओर, जब रमन सिंह के 15 बरस पूरे होने जा रहे थे, तो समाज का हर वर्ग उनसे दुखी था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हर नेता कमीशनखोरी में डूबा था.

Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 9

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने ‘भरोसा यात्रा’ निकाली. प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भरोसा यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के सेलूद, गाड़ाडीह, जामगांव, रानीतराई में, तो प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सक्ती में, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सह-सचिव विजय जांगिड़ सरगुजा विधानसभा क्षेत्र में भरोसा यात्रा में शामिल हुए. हर विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकिल रैली भी निकाली गई. हर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के साथ भरोसा यात्रा का समापन हुआ.

Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 10

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर समाज का व्यक्ति कह रहा है कि उसे कांग्रेस पर भरोसा है. उसने जो कहा, वो किया. दूसरी ओर, जब रमन सिंह के 15 बरस पूरे होने जा रहे थे, तो समाज का हर वर्ग उनसे दुखी था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हर नेता कमीशनखोरी में डूबा था.

Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 11

उन्होंने कहा कि बीजेपी के 15 साल में किसानों को न 2100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला, न हर साल बोनस का वादा पूरा हुआ. कांग्रेस ने सरकार में आते ही कर्जमाफी का वादा पूरा किया. प्रदेश के 18 लाख किसानों के 9,000 करोड़ का कर्ज माफ किया. किसानों को 2,500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा निभाया और इस साल तो 2,640 रुपए मिल रहे हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे- महिला आरक्षण विधेयक बीजेपी का ‘जुमला’
Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 12

भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने बोनस पर रोक लगाई, तो कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करके इनपुट सब्सिडी देना शुरू किया. आज छत्तीसगढ़ का किसान देश का सबसे खुशहाल किसान है. इसी तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी देश के सबसे खुशहाल आदिवासी हैं.

Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 13

सीएम ने कहा कि बीजेपी के राज में आदिवासी महुआ सड़कों पर फेंकने पर मजबूर थे. अब कांग्रेस सरकार महुआ 30 रुपए किलो में खरीदती है. इतना ही नहीं, अब सात की जगह 67 तरह के लघु वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीद हो रही है. तेंदूपत्ता के संग्राहक खुश हैं कि 2,500 की जगह 4,000 रुपए प्रति मानक बोरा मिल रहा है.

Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 14

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में लाखों लोगों के राशन कार्ड कटवाए गए थे. कांग्रेस की सरकार ने सबके राशन कार्ड बनवाए. इसलिए प्रदेश में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों के राशन कार्ड बन गए हैं. हर परिवार को 35 किलो चावल हर माह मिल रहा है. आदिवासी इलाकों में नमक और गुड़ भी मिलता है. बीजेपी के शासनकाल में 3,000 स्कूल बंद किए गए थे. कांग्रेस ने न केवल बंद स्कूलों को खोला, बल्कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना से 700 से अधिक स्कूल खोले.

Also Read: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार, बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Undefined
छत्तीसगढ़ : गांधी-शास्त्री जयंती पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ 15

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कुल मिलाकर बीजेपी की रमन सिंह सरकार ने जनता का भरोसा गंवा दिया था और कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने जनता का भरोसा जीत लिया है. हर वर्ग का भरोसा जीता है. बता दें कि इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हैं. बीजेपी ने दो परिवर्तन यात्राएं निकालीं थीं. जवाब में कांग्रेस ने भरोसा यात्रा निकाली है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel