23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, अफरा-तफरी

Indian Railways|12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे से रोककर रखा गया. पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह सवा सात बजे कटक से रवाना हुई. ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है.

ओडिशा में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. घटना गुरुवार (7 दिसंबर) सुबह की है. कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग मामूली थी, जिसे रेलवे के कर्मचारियों ने जल्दी ही बुझा दिया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे के निचले हिस्से से धुआं निकलने पर यात्री उससे नीचे उतर गए. जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

ब्रेक बाइंडिंग की वजह से ट्रेन को रोका गया, जांच शुरू

पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान जारी करके कहा है कि ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक नहीं निकलने) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे से रोककर रखा गया. पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह सवा सात बजे कटक से रवाना हुई. ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है. बयान में कहा गया है कि ट्रेन के डिब्बे के अंदर कोई आग नहीं लगी थी.

Also Read: टाटानगर से खुलने वाली ये 4 ट्रेनें 28 अक्टूबर को रद्द, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel