27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhumi Pednekar Kiss Video: कौन है भूमि पेडनेकर का बॉयफ्रेंड यश, जिनके साथ Lip Lock करती पकड़ी गईं एक्ट्रेस

Bhumi Pednekar Dating Yash: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को किसी मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया जा सकता है. दोनों कार की ओर जाते हैं और एक दूसरे को किस करते हैं.

Bhumi Pednekar Dating Yash: वेलेंटाइन डे 2023 हमारे बॉलीवुड सेलेब्स के लिए काफी अच्छा रहा. जहां अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा संग स्पेशल डेट पर निकले, तो वहीं बिग बॉस 16 स्टार श्रीजिता डे ने अपने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पपे संग शादी की घोषणा कर दी. इन सबके बीच, अब भूमि पेडनेकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया जा सकता है.

भूमि ने यश संग किया लिप-लॉक

दरअसल बीते दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखा था. इस दौरान कई स्टार्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. यहीं भूमि पेडनेकर भी पहुंची थी. पार्टी से बाहर निकलते वक्त जब अपनी गाड़ी के पास जा रही थी, तो उनके साथ एक शख्स भी था, जो उन्हें छोड़ने जा रहा था. जैसे ही एक्ट्रेस कार के अंदर बैठती हैं. मिस्ट्री मैन उन्हें किस करते हैं. वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ फैन्स जहां हैरान हैं, वहीं दूसरी तरफ भूमि के लिए काफी खुश हैं कि उन्हें भी लाइफ पार्टनर मिल गया है.

कौन है भूमि पेडनेकर का बॉयफ्रेंड?

आपको बता दें, भूमि पेडनेकर के साथ दिखाने वाला शख्श कोई और नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसमैन यश कटारिया है. पेशे से वह एक बिल्डर है और उनकी उम्र 28 साल है. यश बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी के क्लोज फ्रेंड हैं. भूमि और यश की पहले भी कई तसवीरें एक साथ सामने आ चुकी हैं. हालांकि हर बार कपल कैमरे से बचने में कामयाब हो जाते थे.

Also Read: Entertainment News Live: हार्दिक-नताशा की वेडिंग की पहली तसवीर, भूमि पेडनेकर ने मिस्ट्री मैन संग किया Lip Lock
भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट

भूमि पेडनेकर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में आयुष्मान खुराना के साथ हिट फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से की थी. उन्होंने बधाई दो, शुभ मंगल सावधान, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बाला, गोविंदा नाम मेरा जैसी फिल्मों में काम किया है. वह अगली बार अफवाह, भक्षक, भक्षक, द लेडी किलर, मेरी पत्नी का रीमेक आदि फिल्मों में नजर आएंगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel