22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूपेश बघेल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के आरोपों का दिया जवाब, दीपक बैज ने कही ये बात

भूपेश बघेल ने कहा है कि नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में देने का बस्तर में विरोध हो रहा है. केंद्र नहीं चला पा रहा, तो उसे छत्तीसगढ़ सरकार को दे दे. हम चलाएंगे. केंद्र सरकार ने कहा कि विनिवेशीकरण की प्रक्रिया में ऐसा क्लॉज लगा दिया है कि निजी हाथों की जगह राज्य सरकार यह प्लांट न ले सके.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में ‘परिवर्तन महारैली’ को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पीएम ने बीजेपी की पूर्व रमन सिंह सरकार और केंद्र की वर्तमान एनडीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं थीं. छत्तीसगढ़ के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को ही पीएम के आरोपों को गलत करार दे दिया था. रविवार 1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ प्रेस वार्ता की. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम ने धान, रेल, पीएससी घोटाला सब पर गलत बयान दिए. उन्होंने कहा कि हम नगरनार संयंत्र के निजीकरण का विरोध करेंगे. साथ ही उन्होंने बस्तर में एम्स खोलने की भी मांग की. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार बस्तर के लोगों को धोखा दे रही है. बैज ने नगरनार इस्पात संयंत्र बेचे जाने के विरोध में 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है.

केंद्र नहीं चला पा रहा, तो हमें दे दे नगरनार स्टील प्लांट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में देने का बस्तर में विरोध हो रहा है. नगरनार स्टील प्लांट केंद्र नहीं चला पा रहा, तो उसे छत्तीसगढ़ सरकार को दे दे. हम उसे चलाएंगे. केंद्र सरकार ने कहा कि विनिवेशीकरण की प्रक्रिया में ऐसा क्लॉज लगा दिया है कि निजी हाथों की जगह राज्य सरकार यह प्लांट न ले सके. उन्होंने कहा कि जब नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना हो रही थी, तब छत्तीसगढ़ के लोगों ने इस प्लांट को निजी हाथों में देने के लिए जमीन नहीं दी. इस स्टील प्लांट से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद थी. यहां के विकास की उम्मीद थी. यह उम्मीद थी कि इससे हमारे आदिवासी बहुल क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत होगी.

नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में सौंपने की साजिश

सीएम ने कहा कि अब दिख रहा है कि प्लांट की स्थापना के बाद इसे निजी हाथों को सौंपने की साजिश की जा रही है. सारे सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोगों के सपने को चकनाचूर नहीं होने देंगे. हम नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में देने का विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तो प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं देने और इसे छत्तीसगढ़ सरकार को देने के लिए अशासकीय संकल्प पारित किया और अब हमारी पार्टी जब सत्ता में है, तो हमने इसके लिए शासकीय संकल्प पारित किया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी, महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही भूपेश बघेल सरकार

नगरनार स्टील प्लांट पर प्रस्ताव का बीजेपी ने किया था समर्थन

उन्होंने यह भी कहा कि नगरनार स्टील प्लांट के बारे में जब विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यों ने भी अपनी सहमति दी थी. किसी भी उद्योग का निजीकरण हो जाने से उसका मुनाफा सिर्फ कुछ लोगों की जेब में चला जाता है. यहां के युवाओं को निजीकरण से कुछ फायदा नहीं होने वाला है. किसानों के लिए भी कुछ नहीं किया जाएगा. पीएम बस्तर और छत्तीसगढ़ के लोगों को आश्वस्त करें कि प्लांट की जमीन निजी हाथों में नहीं जाएगी. हमने जमीन एनएमडीसी को दी थी. टाटा, जिंदल, वेदांता तथा अदाणी के अधिकारी सर्वे करने पहुंचे थे. अगर ऐसा नहीं है, तो फिर प्रधानमंत्री मोदी जनता को ये भरोसा दिलाएं कि ये संयंत्र नहीं बिकेगा?

बीलासपुर में पीएम मोदी झूठ परोसकर चले गए : बघेल

मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिलासपुर में आकर झूठ परोसकर चले गए. केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने में प्रतिबंध लगा दिया है. वर्ष 2014 से वर्ष 2017 के बीच किसानों से धान खरीदी का प्रतिशत लगातार कम होता चला गया. अब यह कह रहे हैं कि हम किसानों का एक-एक दाना खरीदेंगे. प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि दाना-दाना धान केंद्र सरकार खरीदती है. ऐसा है तो केंद्र सरकार आदेश जारी करे. बघेल ने कहा कि हम दो साल के बचे बोनस देना चाहते थे, मगर केंद्र सरकार ने बोनस देने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार आ रहे हैं और झूठ परोस रहे हैं. वर्ष 2014 में डबल इंजन की सरकार थी. जब तक डबल इंजन की सरकार रही, धान की खरीद कम होती गई, बोनस देने से मना किया, अब कहते हैं कि एक-एक दाना खरीदना है, तो अभी आप तीन अक्टूबर को आने वाले हैं. उससे पहले घोषणा हो जानी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के साथी दोमुंहीं बातें न करें.

Also Read: PHOTOS: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत

रेल गाड़ियां क्यों रद्द की जा रहीं हैं?

बघेल ने कहा कि पीएम मोदी ने रेल के लिए छह हजार करोड़ देने की बात कही थी. क्या रेलवे सिर्फ माल ढोने के लिए है? अगर नहीं, तो इतनी यात्री गाड़ियां आखिर क्यों रद्द की जा रही हैं? जिस दिन वे बिलासपुर में दौरे पर थे, उस रोज भी 34 रेलगाड़ियां रद्द थीं. जितनी ट्रेनें अभी रद्द हो रहीं हैं, इतिहास में नहीं हुई. छत्तीसगढ़ की जनता से बदला क्यों ले रहे हैं? पीएम 3 तारीख को आ रहें है उससे पहले आवास की केंद्रांश की राशि जारी कर दे.

बस्तर में एम्स खोलने की मांग

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से बस्तर में एम्स अस्पताल खोलने की मांग की. इससे वहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ रहे है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बस्तर की हवाई सेवाओं के विस्तार करने की भी मांग रखी. जगदलपुर से जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करें, हम क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएससी में गड़बड़ी हुई है, तो हमारी सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. शिकायत लेकर अभ्यर्थी सामने आएं, हम सख्त कार्रवाई करेंगे. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. सिर्फ राजनीति के लिए झूठे और गलत आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए.

Also Read: क्यों बोले छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल- पीएम मोदी सिर मुंडाएं तो हिमंता विस्व सरमा को हिंदू मानूं

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel