26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग के रोमी गांव में बड़ा हादसा, कुएं में सुमो कार गिरने से महिला व बच्ची सहित छह लोगों की मौत, चार घायल

हजारीबाग के पदमा स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. बुलेट को टक्कर मार कर एक सुमो कार सड़क किनारे एक कुएं में जा गिरा. इस हादसे में महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये.

पदमा (हजारीबाग), संजय कुमार यादव : हजारीबाग जिला के पदमा ओपी क्षेत्र स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपूरा पैक्स के पास स्थित एक कुएं में टाटा सुमो के गिरने से उसमें सवार महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि बिहार के दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे. इसी बीच रोमी गांव के पास हादसा हो गया.

हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे सभी मृतक

कुएं में सुमो कार के गिरने से ड्राइवर सूरज सिंह दीपुगढ़ा के अलावा ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी. सभी हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायलों में सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य शामिल हैं.

कैसे हुआ हादसा

मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता प्रखंड कार्यालय से वापस अपनी बुलेट से घर जा रहे थे. इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपूरा पैक्स के पास पीछे से आ रहे टाटा सूमो कार ने उसे टक्कर मार दिया. इस टक्कर से अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक कुएं में लोहे की जाली को तोड़ते हुए जा गिरा. जिससे पूरी कार कुएं के पानी में समा गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में डूबे छह लोगों को बाहर निकाला गया.

Also Read: झारखंड में मानसून ने दी दस्तक, पर पश्चिमी सिंहभूम में कम बारिश से खेतों में पड़ने लगे दरार, किसान परेशान

जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को निकाला गया बाहर

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला गया. मौके पर बरही एसडीएम पूनम कूजूर, एसडीपीओ नाजीर अख्तर, सीओ मो मोजाहिद अंसारी, बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा , कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, भाजपा नेता सुनील साव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel