27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राखी सावंत की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, लेकिन रखी ये शर्त, एक्‍ट्रेस ने अब किया खुलासा

bigg boss 14 fame rakhi sawant calls salman khan and sohail khan god brothers for helping her mother treatment who battling with cancer bud : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) 'बिग बॉस 14' से निकलने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी मां कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं. राखी सावंत अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ‘बिग बॉस 14’ से निकलने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी मां कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं. राखी सावंत अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं और उनकी तबीयत को लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. अब एक्‍ट्रेस ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्‍टार और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान ने उनकी मां के इलाज में मदद की है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में राखी सावंत ने बताया कि, सोहेल और सलमान खान भाई मेरे भगवान के समान भाई हैं. मैं जानता हूं कि जब सलमान सर आसपास होते हैं, तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता. सलमान खान और सोहेल भाई ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वे हमेशा मुझसे कहते हैं कि हम जो भी करते हैं, उसके बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है. इसीलिए मैं इसे पर्सनल रखना चाहती हूं. लेकिन हां, उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. कश्मीरा शाह जैसे मेरे अन्य दोस्त भी मेरी मदद के लिए आगे आए और मैं उनकी बहुत आभारी हूं.’

इसके अलावा भी राखी सावंत ने सलमान खान के बारे में कई और बातें की. उन्‍होंने बिग बॉस 14 के बारे में बात करते हुए कहा,’ जब भी मैं सही थी, सलमान सर ने मेरा समर्थन किया. जब भी मैं गलत हुई, वह मेरे खिलाफ खड़े हुए और विनम्रता से मुझे समझा दिया कि मुझे यह नहीं करना चाहिए. मैंने अपने करियर में बहुत संघर्ष किया है. जब मैं काम कर रही थी, तो मैं केवल अपनी माँ, भाई, उसके परिवार और विधवा बहन की देखभाल करने के लिए परेशान थी.’

Also Read: Anupama Upcoming Episode : अनुपमा की जिंदगी में इस शख्‍स की एंट्री, वनराज की बढ़ेगी बेचैनी

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे समझाने वाला कोई नहीं था, मैं कुछ भी बोल देती थी. लेकिन अब मेरी छवि बदल गई है और मुझे एक निश्चित तरीके से व्यवहार करना होगा. सलमान सर ने मुझसे कहा था कि मुझे अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए. उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी कि मैं बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर भी फालतू भाषा का इस्तेमाल न करूं. उन्होंने कहा अगर मैं ऐसा करना शुरू करती हूं, तो मुझे बहुत काम मिलेगा. अब मैं काम करना चाहता हूं. ”

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनकी मां की कीमोथैरपी चल रही थी. वीडियो में राखी सावंत की मां सलमान खान और सोहेल खान को मदद के लिए धन्‍यवाद देती नजर आई थीं. गौरतलब है कि, राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में एक चैलेंजर के रूप में एंट्री की थी और फाइनलिस्ट में से एक थीं. उन्‍होंने समझदारी से खेलते हुए 14 लाख लेकर टॉप 5 में प्रवेश करने का मौका छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel