22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Har Funn Maula Song Out: आमिर खान ने ‘हरफनमौला’ गाने में Bigg Boss कंटेस्टेंट एली अवराम साथ दिखाएं डांस मूव्ज, Video Viral

Har Funn Maula Song Out: आने वाली फिल्म कोई जाने ना के गाने 'हरफनमौला' में एली अवराम (Elli AvrRam) और आमिर खान (Aamir Khan) का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें ये जोड़ी बेहद जम रही है. आज ही यह गाना रिलीज हुआ है और अब हर तरफ धमाल मचा रहा है.

आने वाली फिल्म कोई जाने ना के गाने ‘हरफनमौला’ में एली अवराम (Elli AvrRam) और आमिर खान (Aamir Khan) का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें ये जोड़ी बेहद जम रही है. आज ही यह गाना रिलीज हुआ है और अब हर तरफ धमाल मचा रहा है. गाने को रिलीज हुए अभी 2 घंटा भी नहीं हुआ है और 4 लाख 76 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. जिसमें आमिर खान का डांसिंग अवतार और कूल लुक देखने को मिल रहा है.

कुणाल कपूर हैं फिल्म कोई जाने ना का लीड एक्टर

ये गाना कुणाल कपूर की फिल्म ‘कोई जाने ना’ में फिल्माया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन आमिर के दोस्त अमिन हाजी कर रहे हैं. सोर्स की मानें तो इस गाने के लिए आमिर खान ने खुद अपना लुक चुना. जब आमिर को गाने का प्लॉट और मकसद समझ में आ गया तब उन्होंने अपना ये लुक खुद ही सजेस्ट किया. उन्होंने इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर से बात की. अमीन हाजी भी आमिर खान की इस बात से सेहमत नजर आए और आमिर के इस गेटअप के लिए हामी भर दी. गाने में आमिर खान के एली अवराम संग डांस मूव्ज देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 55 साल के होंगे.

लाल सिंह चड्ढा के शेड्यूल से लिया आमिर ने ब्रेक

आमिर खान ने इस गाने की शूटिंग के लिए जयपुर जाने के लिए अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के शेड्यूल से एक छोटा सा ब्रेक लिया था. अभिनेता ने अमीन हाज़ी की मदद करने के लिए ऐसा किया जो उनके एक बहुत करीबी दोस्त है. अमीन इस गाने के साथ निर्देशन की क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं.

एली अवराम ने मिकी वायरस के की थी बॉलीवुड में इंट्री

बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी एलि अवराम ने बिग बॉस सीजन 8 और सीज़न 9 में एक अतिथि के रूप में शो में भाग लिया. वर्क फ्रंट की बात करें तो एली अवराम ने सौरभ वर्मा की कॉमेडी मिकी वायरस से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ अपनी पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं में अभिनय किया. एली ने तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में भी कैमियो किया था. इस साल रिलीज फिल्म मलंग में भी वो एक अहम भूमिका निभाती नजर आई थी. कुडियां शेहर दियां, अरबपति, चम्मा चम्मा और जिला हिलेला जैसे आईटम डांस में भी नजर आई थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel