27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कटिहार में देर रात लगी भीषण आग, आधा दर्जन घर जलकर हुए राख, दो मवेशी झुलसे

कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत अंतर्गत जाजा ग्राम वार्ड संख्या तेरह में आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे एक घर में एकाएक आग लग गयी. जिससे लगभग आधा दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया.

कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत अंतर्गत जाजा ग्राम वार्ड संख्या तेरह में आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे एक घर में एकाएक आग लग गयी. जिससे देखते ही देखते यह आग विकराल रूप ले लिया. लगभग आधा दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया.

आग लगने की घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घटना स्थल पर पूरे गांव के लोगों की भारी संख्या में भीड़ इक्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी रविशंकर सिन्हा को सूचना दिया. लगी आग में काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों की काफी मसक्कत के बाद आग में काबू पाया. लेकिन जब तक सीओ घटना स्थल पर पहुंचते. लोग आग पर काबू पाते, तबतक आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया था.

बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में लाखों की क्षति हुई है. पशुओं को भी नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया आग लगने से लगभग आधा दर्जन परिवार के सात घर जलकर राख हुए है. जिसमें जाहिद, साबिर, शाहिद तीनों के पिता ज्ञासुद्दीन तथा ज्ञासुद्दीन, हसन पिता सफीकुल शामिल है.

Also Read: बिहार में डायल 112 पर अब मिलेगी हर इमरजेंसी सेवा, हेल्पलाइन नंबर को सरल बनाने की तैयारी में सरकार

उक्त घटना को लेकर जाजा पंचायत के लोगों ने बताया कि आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया है. जिसमें लाखों की क्षति भी हुई है. उन्होंने ने कहा घर जलने से अग्निपीड़ित बेघर हो गये हैं. दाने-दोने को लोग मोहताज हो रहे है. स्थानीय प्रशासन को इसका कोई तत्कालीन हल निकालना चाहिए. शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी. आग लगने के बाद किचन में रखे सिलेंडर भी फट गया. जिस कारण आग और भी तेज हो गया था.

सीओ रविशंकर सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घर सहित लाखों का नुकसान हुआ है. जिसमें पांच परिवार के सात घर जले है. लाखों रुपये का नुकसान एवं दो मवेशी भी आग के चपेट में आने से झुलस गए है. कहा आग लगने का मुख्य कारण शॉर्टसर्किट बताया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पीड़ितों को जल्द ही नौ हजार आठ सौ एवं एक-एक प्लास्टिक मुआवजा के तौर पर दिया जायेगा.

वहीं एक और घटना में मनसाही थाना क्षेत्र के भेरमारा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में 15 परिवारों के दो दर्जन घर जलकर खाक हो गयी. आग में दो मवेशी की भी जलकर मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव के लोग जब जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद गए हुए थे. तभी रहीम के घर से आग की लपटे उठने शुरू हुई और देखते ही देखते यह आग चारों ओर फैल गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 15 लोगों के दो दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो चुकी थी.

थी. आग की सूचना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि लोगों को अपने-अपने घरों से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला. आग से लोगों के घर के अंदर रखें चार लाख के आसपास नगरी, कपड़े, फर्नीचर अनाज एवं शादी विवाह के लिए रखें जेवरात एवं बर्तन भी इस आग में जलकर खाक हो गयी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel