25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIT सिंदरी में सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर जूनियर्स को पीटा, डरे-सहमे हैं स्टूडेंट्स

सीनियर छात्रों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. जानकारी मिलने पर निदेशक के साथ कई शिक्षक भी वहां पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र वहां से नहीं हट रहे थे.

अशोक/अजय, धनबाद/सिंदरी : BIT सिंदरी में सेकंड ईयर के छात्रों ने फर्स्ट ईयर में अध्ययनरत छात्रों के हॉस्टल में हमला बोल उनकी जमकर पिटाई की. घटना शनिवार देर रात की है. हमले के बाद प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स डरे-सहमे हैं. मामला सामने आने के बाद बीआइटी प्रशासन ने घटना की आंतरिक जांच करायी है. संस्थान ने कार्रवाई करते हुए सेकंड इयर के एक छात्र को हॉस्टल से निकाल दिया है. छात्र पर आरोप है कि उसी के उकसाने और उसके नेतृत्व में ही फर्स्ट इयर के छात्रों के हॉस्टल में हमला किया गया. हॉस्टल से निकाला गया छात्र आसनसोल का रहनेवाला है. यही नहीं, बीआइटी की अनुशासन समिति ने छात्र को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसी किसी घटना में लिप्त पाया गया तो उसे संस्थान से निकाल बाहर किया जायेगा. इधर, संस्थान के परिसर में स्थिति तनावपूर्ण है. प्रबंधन ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस की मदद ली है. गोशाला ओपी पुलिस परिसर में लगातार गश्त कर रही है. रात में भी एक पेट्रोलिंग पार्टी को तैनात किया जा रहा है.

होली की छुट्टी के दौरान हुआ था विवाद

संस्थान के शिक्षकों के अनुसार, होली की छुट्टियों के दौरान सेकंड इयर और फर्स्ट इयर के छात्रों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि शनिवार की देर रात दो बजे सेकंड इयर के चार से पांच दर्जन छात्रों ने फर्स्ट इयर के छात्रों के छात्रावास में हमला बोली दिया. वहां तोड़फोड़ की. इस दौरान कई छात्रों के साथ मारपीट भी की. पहले दिन की घटना को देखते हुए 12 मार्च को बीआइटी प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. निदेशक प्रो डीके सिंह की नेतृत्व वाली अनुशासन समिति ने दोनों पक्षों को समझाया. साथ ही आगे ऐसी हरकत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

हॉस्टल नंबर 10, 11, 22 और 23 पर हमला

प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने के कुछ घंटे बाद ही 12 मार्च की रात सेकंड इयर के दर्जनों छात्रों ने एक बार फिर फर्स्ट इयर के छात्रों के हॉस्टल नंबर-10, 11, 22 और 23 पर हमला कर दिया. इस बार हमलावर हाथ में लाठी-डंडा लिये हुए थे. सेकंड इयर के छात्र जबरन फर्स्ट इयर के छात्रों के हॉस्टलों में घुस गये. वहां जूनियर्स के साथ मारपीट की. उनके कमरों व बाथरूम में रखे सामान को तोड़ दिया. हमला करने वाले छात्रों ने अपना चेहरा ढक रखा था.

निदेशक के सामने डटे रहे छात्र

सीनियर छात्रों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. जानकारी मिलने पर निदेशक के साथ कई शिक्षक भी वहां पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र वहां से नहीं हट रहे थे. इस दौरान फर्स्ट इयर का एक छात्र बेहोश हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद ही सीनियर छात्र अपने हॉस्टल में लौटे. घटना से संबंधित वीडियो क्लिप प्रभात खबर के पास है.

Also Read: धनबाद में 3 PDS दुकानों को किया निलंबित, एक का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

बीती रात सूचना मिलने के बाद से देर तक पुलिस डटी रही. दिन में परिसर में गश्त जारी है. गश्ती दल को बीआइटी परिसर में आज रात से रखा जायेगा, ताकि किसी तरह का उत्पात न हो. इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

-विकास कुमार, गोशाला ओपी प्रभारी

सेकंड व फर्स्ट इयर के छात्रों के बीच होली के दौरान विवाद हुआ था. इस कारण यह घटना हुई है. प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है. एक दोषी छात्र को तत्काल हॉस्टल से निकाल दिया गया है. साथ ही उसे भी चेतावनी दी गयी है. संस्थान की अनुशासन समिति इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है.

– प्रो (डॉ) डीके सिंह, निदेशक, बीआइटी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel