27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव के खिलाफ राजेश अग्रवाल को उतारा

चार उम्मीदवारों की यह चौथी लिस्ट है, जिसे बीजेपी ने जारी किया है. इसके पहले बीजेपी ने पहली सूची में 21 उम्मीदवारों को उतारा था, जबकि दूसरी सूची में 64 प्रत्याशी घोषित किए थे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री और सरगुजा संभाग के सबसे बड़े नेता टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा तीन अन्य सीटों पर भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बेलतरा से सुशांत शुक्ला को टिकट दिया गया है, तो कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है. इस तरह बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार उम्मीदवारों की यह चौथी लिस्ट है, जिसे बीजेपी ने जारी किया है. इसके पहले बीजेपी ने पहली सूची में 21 उम्मीदवारों को उतारा था, जबकि दूसरी सूची में 64 प्रत्याशी घोषित किए थे. तीसरी लिस्ट में एकमात्र उम्मीदवार का ऐलान हुआ था. चौथी सूची में चार प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

एकमात्र मौजूदा विधायक का भी टिकट कटा

बीजेपी ने इन चार सीटों में से एक पर मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया है. चारों सीटें अनारक्षित श्रेणी की हैं. सभी सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने बेलतरा सीट से मौजूदा विधायक रजनीश सिंह का टिकट काट दिया है. वहां से युवा चेहरे सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा गया है. राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य शुक्ला (40) बीजेपी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राज्य सह-प्रभारी हैं.

सरगुजा जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं राजेश अग्रवाल

पार्टी ने अंबिकापुर सीट पर राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. अग्रवाल बीजेपी की सरगुजा जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं. अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री और निवर्तमान विधायक टीएस सिंहदेव कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. पेशे से व्यवसायी राजेश अग्रवाल वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. दो अन्य उम्मीदवार धनीराम धीवर (कसडोल सीट) और दीपेश साहू (बेमेतरा) भी नए चेहरे हैं.

Also Read: वैद्य से राजनेता बने डॉ रमन सिंह ने 15 साल में किया छत्तीसगढ़ का कायाकल्प, ऐसा है राजनीतिक सफर

बीजेपी ने 33 ओबीसी उम्मीदवार उतारे

छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया विभाग के संयुक्त प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी के 90 उम्मीदवारों में से 33 ओबीसी से, 30 अनुसूचित जनजाति से तथा 10 अनुसूचित जाति से हैं. पार्टी ने इस बार 13 मौजूदा विधायकों में से दो को टिकट नहीं दिया है. राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भी सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी.

7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान

जेसीसी (जे) और बीएसपी को क्रमशः पांच और दो सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस के फिलहाल 71 विधायक हैं, कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, पार्टी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं. बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत है. छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा के लिए मतदान होगा. तीन दिसंबर को सभी 90 सीटों की मतगणना एक साथ होगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया स्टार प्रचारक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel