21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम के रोड शो में भारती घोष का TMC पर हमला, कहा-बंगाल में तृणमूल सरकार का अंत समय आ गया है

Bharti Ghosh attacked TMC at Birbhum road show: भाजपा नेत्री भारती घोष ने बीरभूम में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में बीजेपी की जीत का दाना करते हुए कहा कि तृणमूल के पाप का घड़ा भर गया है. इसका अंत समय आ गया है. पश्चिम बंगाल की जनता इस तानाशाही सरकार से अब निजात पाएगी .

बीरभूम/पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : भाजपा नेत्री भारती घोष ने बीरभूम में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में बीजेपी की जीत का दाना करते हुए कहा कि तृणमूल के पाप का घड़ा भर गया है. इसका अंत समय आ गया है. पश्चिम बंगाल की जनता इस तानाशाही सरकार से अब निजात पाएगी .

भारती घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की सरकार का गठन होगा. बीजेपी की सरकार बनने के बाद बंगाल में परिवर्तन होगा. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला बनेगा. यहां योजनाओं की झड़ी लग जाएगी .

भारती घोष ने बीरभूम जिले के नलहाटी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में रविवार को भाजपा प्रार्थी तापस कुमार यादव के समर्थन में रोड शो का आयोजन हाई रोड नेताजी स्टेच्यू से शुरू कर नटेश्वरी मंदिर तक तक किया. रोड शो के दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक तथा आम लोग एकत्रित हुए थे.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत

रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए भारती घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाएं असुरक्षित है ऐसी मुख्यमंत्री का इस राज्य में होना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का विकास गर्त में समा गया है. केवल लूट खसोट की राजनीति यहां चल रही है .

आगे उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायक, एमपी, नेता ,ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता लूट की राजनीति कर विभिन्न योजनाओं के मद में कट मनी खा रहे है . हम इस सरकार की तीव्र निंदा करते हैं और इस बार विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel