23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में बागियों पर गिरी गाज, भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन समेत आठ प्रत्याशी पार्टी से किए गए बाहर

बरेली की विशारतगंज नगर पंचायत निवर्तमान चेयरमैन, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के पार्टी से जुड़े दो निर्दलीय प्रत्याशियों समेत आठ के खिलाफ कार्रवाई कर पार्टी से बाहर कर दिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ 7 मई को बरेली आ रहे हैं.

बरेली : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके चलते पार्टी प्रत्याशियों को नुकसान हो रहा है. पार्टी संगठन ने बागियों को समझाने की काफी कोशिश की. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से दो दिन पहले पार्टी ने कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है.

7 मई को बरेली आ रहे सीएम योगी

बरेली की विशारतगंज नगर पंचायत निवर्तमान चेयरमैन, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के पार्टी से जुड़े दो निर्दलीय प्रत्याशियों समेत आठ के खिलाफ कार्रवाई कर पार्टी से बाहर कर दिया गया. इसके साथ ही जल्द शहर में भी कई पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ 7 मई को बरेली आ रहे हैं. वह नगर निगम के मेयर प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम के साथ ही 80 पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष जनसभा कर वोट मांगेंगे.

बीजेपी ने इन बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

चार नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के प्रत्याशियों की जीत को विकास योजनाएं गिनाएंगे. लेकिन इससे पहले पार्टी ने बगावत करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश के बाद विशारतगंज नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन सूरजपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष नानक राम सागर जिला कार्य समिति के सदस्य रामरतन साहू अपने बेटे अखिल साहू को निर्दलीय सभासद पद, मंडल अध्यक्ष महेश साहू पत्नी प्रीती साहू को पार्टी लाइन के खिलाफ चुनाव चेयरमैन का चुनाव लड़ा रहे थे. जिसके चलते जिला अध्यक्ष आंवला वीरपाल सिंह पाल ने चारों लोगों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है.

Also Read: बरेली निकाय चुनाव में भाजपा-सपा के दिग्गजों की अग्नि परीक्षा, सपाइयों के लिए साइकिल छोड़ जीप दौड़ाना चुनौती

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पूर्व सभासद केशव मौर्य को भी पार्टी से निकाला गया है. यहां पर पार्टी ने महेश साहू को चेयरमैन में प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का कहना है कि मंडल अध्यक्ष संजय चौहान पत्नी जयंती चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश मौर्य उर्फ बंटी पत्नी विनीता मौर्या के लिए नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी से अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के बाद भी दोनों लोग पार्टी से बगावत करते हुए अपनी पत्नियों को निर्दलीय चुनाव लड़वा रहे हैं. इनको छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा पार्टी ने मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान को निष्कासित किया है गिरीश मौर्य और बंटी मौर्य को पार्टी तो 6 साल के लिए बाहर किया गया है. यहां से भाजपा ने आशीष अग्रवाल की पत्नी को टिकट दिया है.

कांग्रेस को किया अलविदा

नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण से खफा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव जुनैद हुसैन ने प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम को पत्र लिखकर संगठन पर आरोप लगाया है. उनका कहना है निकाय चुनाव 2017 में सभासद के पद पर एक मात्र मेरी जीत हुई थी. इसके बाद भी टिकट नहीं मिला. इसके साथ ही तमाम आरोप लगाए. जिसके चलते अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष आशिफ अली समेत कई पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel