22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में भाजपा समर्थकों ने धूम-धाम से मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का 72वां जन्मदिन देश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में जगह -जगह पर भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाते नजर आये.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का 72वां जन्मदिन देश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न ट्रेन के यात्रियों को शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के जन्मदिवस के मद्देनजर भाजपा के कांकसा दो मंडल के युवा मोर्चा की ओर से हलुआ खिलाकर जन्मदिन का पालन किया गया . इस दौरान बर्दवान सदर जिला भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा कांकसा मंडल दो के युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज जायसवाल समेत अन्य भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे. कोलकाता में भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूम धाम से मानाया गयाा .

Also Read: नबान्न अभियान में घायल भाजपा समर्थकों से मिली फैक्ट फाइंडिंग टीम, जेपी नड्डा को देगी रिपोर्ट
कोलकाता के पार्टी ऑफिस में भी प्रधानमंत्री  के जन्मदिवस की दिखी धूम 

कोलकाता के पार्टी ऑफिस में भी जगह जगह भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री के जनमदिन को धूमधाम से मनाते नजर आये.हालांकि नबान्न अभियान के दौरान कई भाजपा समर्थक घायल हो गये है ऐसे में थोड़ी सादगी का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से बीजेपी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने मुलाकात की.

Also Read: Happy Birthday PM Modi: बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर BJP ने रेल यात्रियों को दी हलवा पार्टी
भाजपा समर्थकों ने नरेन्द्र मोदी को दी शुभकामनाएं 

भाजपा नेता रमन शर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति के वाहक, आधुनिक भारत को नया रूप देने वाले, सेवा और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, देश के सफल प्रधान सेवक, विश्व नेता, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ट्रेन यात्रियों को हलुआ खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. लोगों ने भी इस बाबत प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है.सुबह से ही यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन पर जारी रहा.

बीरभूम और बर्दवान जिले में भी भाजपा ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदि

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयंती के अवसर पर बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले भर में जगह-जगह शनिवार को भाजपा जिला और अनुमंडल कमेटी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में भी मनाया गया है .भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान के साथ ही आम लोगों को मिष्ठान खिलाकर तथा प्रधानमंत्री की तस्वीर पर फूल की माला पहनाकर जन्मदिन का पालन किया गया. हर जगह बर्दवान में लोगों में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel