21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : मधुबन में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से शुरू, बाबूलाल मरांडी समेत 183 डेलीगेट होंगे शामिल

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज यानी पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण वर्ग को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह दस बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा. इसको लेकर सबों में काफी उत्साह है. प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ होने से पहले 11 बजे सिद्धायतन सभागार में एक बैठक होगी.

गिरिडीह, सूरज सिन्हा : मधुबन में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज यानी पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण वर्ग को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पांच व छह अगस्त को मधुबन के सिद्धायतन में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में पूरे प्रदेश से भाजपा समर्थित जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल होंगे. सात सत्रों में होने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में लगभग 183 डेलीगेट भाग लेंगे. वहीं, प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री करमवीर सिंह, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

सुबह 10 बजे से कार्यक्रम होगा आयोजित

इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल समेत मधुबन में भाजपा का झंड़ा व बैनर लगाये गये हैं. चार तोरण द्वार बनाये गये हैं. सात सत्रों में प्रशिक्षण होगा. शनिवार को सुबह दस बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा. इसको लेकर सबों में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि स्वागत, आवास, भोजन, प्रशिक्षण व्यवस्था, वाहन, सुरक्षा आदि विभाग बनाये गये हैं. व्यवस्था में लगे पार्टी नेता व कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में काफी कुछ सीखने और समझने का अवसर प्राप्त होता है. पंचायती राज चुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण के दौरान पार्टी की नीति व सिद्धांत से अवगत होंगे. इसे अपने जीवन व क्षेत्र में उतार कर दायित्व का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि समूह में बातें आती है तो ह्दय तक ग्रहण की जाती है. निश्चित रूप से प्रशिक्षण से सभी उर्जावान बनेंगे. कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासित तरीके से व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगे हुए हैं.

बाबूलाल करेंगे विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठक

प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ होने से पूर्व शनिवार को 11 बजे सिद्धायतन सभागार में एक बैठक होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यह बैठक पार्टी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों व तमाम जिलाध्यक्षों के साथ करेंगे. इस मौके पर संगठन के नेता भी मौजूद रहेंगे. वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. माना जा रहा है कि संगठन को धारदार बनाने समेत हेमंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें

बैठक में कई लोग होंगे शामिल

प्रदेश भाजपा का कमान मिलने के बाद पहली बार गिरिडीह के मधुबन में मरांडी सामूहिक रूप से बैठक लेंगे. बताया गया कि पार्टी विधायकों समेत 25 प्रदेश पदाधिकारी व 27 जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे. इसमें संगठन धारदार बनाने और जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए तमाम पहलू पर चर्चा होने की संभावना है. साथ ही साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के बाबत भी चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया जायेगा. इसके अलावे बूथ सशक्तिकरण, संपर्क से समर्थन, सदस्यता अभियान आदि मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होने के आसार हैं. बैठक के पश्चात करीब एक बजे से प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत होगी.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel