लाइव अपडेट
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अली-जैस्मिन
अली गोनी और जैस्मिन भसीन एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये. एक्टर का हेयरस्टाइल फैंस का दिल जीत रहा है. उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है.
मलाइका अरोड़ा ने ऐसे किया अर्जुन कपूर विश
आज अर्जुन कपूर का बर्थडे है. इस मौके पर मलाइका अरोड़ा ने एक खास पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक तसवीर शेयर की है जिसमें वो अर्जुन संग बेहद खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में अर्जुन कपूर की अपनी लाईफ का सनशाईन बताया है. इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
सपना चौधरी ने रेखा के गाने पर दिए कमाल के एक्सप्रेशन
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया हैं. इसे शेयर कर वो लिखती है, तुम जैसो हजारों है. वीडियो में सपना रेखा के मोस्ट पॉपुलर गाने 'इन आंखों के मस्ताने हजारों हैं' पर एक्सप्रेशन देते हुए दिख रही है. उनकी अदाएं काफी दिलकश लग रही है. फैंस इसपर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे है.
Naandhi का रीमेक बनाएंगे अजय देवगन
अजय देवगन और प्रोड्यूसर वी वेंकट रमना रेड्डी उर्फ दिल राजू साथ मिलकर तेलुगु फिल्म 'Naandhi' की हिन्दी रीमेक को प्रोड्यूस करेंगे. इस बात की जानकारी खुद अजय ने ट्वीट करते हुए दी है. अजय देवगन ट्वीट करते हुए लिखा , "आप सभी के साथ एक जरूरी कहानी साझा करने का वक्त है. दिल राजू प्रोडक्शन और एडी फिल्म्स (अजय देवगन फिल्म) तेलुगु की हिट फिल्म 'Naandhi' के हिंदी रीमेक को प्रोड्यूस करने को तैयार हैं."
Tweet