लाइव अपडेट
'डांस दीवाने 3' में फरहान अख्तर
डांस रियेलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट से नया वीडियो सामने आया है. इस हफ्ते शो में फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर नजर आनेवाले हैं. दोनों अपनी आनेवाली फिल्म तूफान के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे हैं.
यामी गौतम का भूत पुलिस का लुक जारी
अभिनेत्री यामी गौतम की आनेवाली फिल्म भूत पुलिस है. अब उनका लुक जारी कर दिया गया है. उन्होंने खुद पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज का लुक जारी किया गया था.
रामसे ब्रदर्स में सबसे बड़े कुमार रामसे का निधन
हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर कुमार रामसे का दिल का दौरा पड़ने से 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. रामसे ब्रदर्स में सबसे बड़े कुमार रामसे नहीं रहें.
Toofaan का 'जो तुम आ गए हो' गाना आज हुआ रिलीज
विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर का निधन
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया हैं. बता दें कि वीर ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, ब्रोकन होर्स, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स में अपने भाई विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम किया था.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान का फोटोशूट
काजोल की बातों को सुनकर इमोशनल हो गई तनुजा
'सुपर डांस चैप्टर 4' में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा तनुजा बतौर गेस्ट बनकर शिरकत करने वाली हैं. इस दौरान शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में काजोल बोलती नजर आ रही हैं, सबसे बड़ी गिफ्ट मेरी मां ने जो मुझे दी है, वो है परवरिश. ये सुनकर वो काफी भावुक हो जाती है.
शिवांगी जोशी का ये डांस देखा आपने?
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया है, जिसमें वो बाराती डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में वो एथनिक लुक में दिख रही है और वो बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं फैंस इसपर लगातार कमेंट कर रहे है.
रुबीना दिलैक ने शेयर की अभिनव शुक्ला के साथ तसवीर
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ कुछ सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसपर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2 महीने 20 दिन, मेरे साथ होने के लिए मैंने हर दिन तुम्हारा इंतजार किया है अभिनव शुक्ला, ताकि हम साथ में उड़ सकें.'
ईशा देओल करने जा रही हैं कमबैक
अजय देवगन के फैंस के लिए गुडन्यूज हैं. अजय हॉटस्टार के वेबसीरीज ‘रुद्र’ में नजर आने वाले है औऱ इसमें उनकी पार्टनर के रोल में ईशा देओल दिखाई देंगी. ईशा ओटीटी के जरिए कमबैक करने वाली है. ईशा ने ये जानकारी अपने ट्वीट में बताया. उन्होंने बताया कि रुद्र मेरी डेब्यू वेबसीरीज है. वह भी नायाब एक्टर अजय देवगन के अपॉजिट, जो कई फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं.
Tweet