लाइव अपडेट
कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता' के 'नट्टू काका'
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता घनश्याम नायक जो शो में नट्टू काका की भूमिका निभाते हैं, उनका कैंसर का इलाज चल रहा है. दैनिक भास्कर से बात करते हुए 77 वर्षीय एक्टर ने शेयर किया कि वो लाईफ में 'सकारात्मक' हैं और सेट पर वापस आने के लिए उत्साहित हैं. अभिनेता के अनुसार, जारी ट्रैक के अनुसार नट्टू काका अपने गांव वापस जा रहे हैं और फिर जेठालाल (दिलीप जोशी) के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे हैं. नायक ने साझा किया कि दमन में सिर्फ एक दिन का काम था, वह अब मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर वापस आ सकें.
नुसरत जहां का नया वीडियो वायरल
पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इनदिनों अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना एक सिंज़लिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिममें वो पानी में फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में ब्लू एंड ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं. लेकिन एक ध्यान देने वाली बात ये भी है कि पूरे वीडियो में नुसरत ने फुल शॉट नहीं दिया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बिना रिस्क के कोई स्टोरी नहीं’ नुसरत जहां ने पिछले दिनों अपनी कुछ तसवीरें साझा की थीं जिसमें वो शॉल से अपना पेट छुपाती दिखीं थीं. जिसके बाद फैंस ये अंदाजा लगाने लगे कि वो अपना बेबी बंप छुपा रही हैं.
Rubina Dilaik ने चैरिटी के लिए शेयर किया 'बिग बॉस' का विनिंग गाउन
रुबीना दिलैक का 'बिग बॉस 14' विनिंग पफी गोल्डन स्लीव्स वाला गाउन बिक्री के लिए तैयार किया है. LGBTQ+ समुदाय का समर्थन करने के लिए रुबिका गाउन चैरिटी के लिए दे रही हैं. बता दें कि बिग बॉस विजेता हमेशा ट्रांसजेंडर अधिकारों के बारे में मुखर रही हैं.
Radhika Apte ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है.इसकी की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दी है. राधिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक फोटो शेयर किया है. फोटो में उनके हाथ पर मेडिकल टेप से कॉटन लगी हुई है. साथ वो कॉफी मग लिए हुए बैठी हुई है. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन की ‘सत्यनारायण की कथा’ का हुआ ऐलान
बॉलीवुड के नायाब एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक्टर की नई फिल्म की घोषणा कर दी गई है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है. कार्तिक की नई फिल्म का नाम होगा सत्यनारायण की कथा. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला बनाने जा रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ‘न्याय‘ के लिए फिर पहुंचे दिल्ली कोर्ट
सुशांत सिंह राजपूत के पिता किशोर कृष्ण सिंह ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. विवाद फिल्म न्याय: द जस्टिस को लेकर है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से मिलती जुलती स्टोरी दिखाई जा रही है. हालांकि दो हफ्ते पहले हाईकोर्ट ने उनके पिता की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने सुशांत का नाम और उनसे मिलती जुलती स्टोरी न दिखाने की अपील की थी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज को तैयार 'रे'
श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला द्वारा निर्देशित रे 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह वेबसीरीज सिनेमा जगत के पितामह कहे जाने वाले सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित एक एंथेलॉजी होगी. इस वेब सीरीज में प्रेम, वासना, विश्वासघात और सच्चाई पर आधारित चार लघु नाटकीय कहानियां होंगी. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक पेज रे के टीजर को साझा करते हुए लिखा महान अभिनेता, अद्भुत निर्देशक और एक शानदार लेखक की अनूठी कहानियां. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, केके मेनन, अली फजल और हर्षवर्धन चार अलग अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मुंबई के Red Light Area में जा पहुंचे टीवी एक्टर शालीन भनोट
ऐक्टर शालीन भनोट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक किस्सा साझा किया है. शालीन सेक्स वर्कर्स को राशन बांटने गए थे और वहां का अनुभव लिखा है. सोनू सूद (Sonu Sood), गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) जैसे एक्टर्स की तरह टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी कोरोना महामारी के इस कठिन समय में लोगों के मदद के लिए आगे आए हैं.
शूटिंग पर लौटे Ranveer Singh
बॉलीवुड को लॉकडाउन के दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी भी था. लेकिन अब जब स्थिति सामान्य होने लगी है तो लोग वापस काम पर लौटने लगे हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के 'सिम्बा' उर्फ रणवीर सिंह भी काम पर लौट आये हैं. रणवीर जल्द ही रोहित शेट्टी की सर्कस और शंकर की अनटाइटल रिमेक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
Grahan Series पर सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज ग्रहण 24 जून को स्ट्रीम होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही इस सीरीज का सिख समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए बैन करने की मांग कर रहे हैं.
तो क्या OTT पर रिलीज होगी Vijay Deverakonda की Liger
साउथ के कबीर सिंह यानि सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अब बॉलीवुड में अफना डेब्यू करने जा रहे हैं. वो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘लाइगर’ में एक दमदार भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर ये सुनने को मिल रहा है. ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.और इसके लिए मेकर्स को करीब 200 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. वहीं जब ये खबर विजय तक पहुंची तो उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह बताया है.
Tweet