23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोनी कपूर और उनकी फैमिली को मिला UAE का ‘गोल्डन वीजा’, ऐसे जाहिर की अपनी खुशी

दुबई का गोल्डन वीजा हर कोई चाहता है. ऐसे में यह लंकी चांस फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी फैमिली को मिला है. उनको दुबई सरकार की तरफ से 10 साल तक के लिए गोल्डन वीजा मिला है. बोनी कपूर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.

दुबई हमेशा से ही बॉलीवुड स्टार्स का पसंदीदा जगह माना गया है. शाहरुख खान और संजय दत्त के अलावा कई हस्तियां है, जिन्हें दुबई सरकार की ओर से दुबई का गोल्डन वीजा मिला है. अब इस लिस्ट में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी फैमिली का नाम भी शामिल हो गया है.

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने UAE का गोल्डन वीजा (Golden Visa) मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. इश दौरान उन्होंने दुबई सरकार का शुक्रिया भी किया.

बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे और मेरे परिवार को 10 साल का गोल्डन वीजा देने के लिए दुबई सरकार का आभारी हूं। गतिशील और दयालु नेतृत्व। बेस्ट डेस्टिनेशन (best destination) ….. दुबई और UAE #Goldenvisa’.

दुबई सरकार की ओर से साल 2019 में गोल्डन वीजा शुरू किया गया था. यह वीजा स्टार्स, इनवेस्टर्स और एंटरप्रिन्योर, साइंस, स्पोर्ट्स की फील्ड के पेशेवरों और प्रतिभाओं को दिया जाता है. इस वीजा की मदद से लोग बिना किसी नेशनल स्पोन्सर के रह सकते हैं. ये गोल्डन वीजा पांच या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं.

यह गोल्डन वीजा अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स को मिल चुका है. शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ममूटी, मोहनलाल और टोविनो थॉमस जैसे स्टार्स के पास गोल्डन वीजा है.

बोनी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर है. मिस्टर इंडिया, वॉन्टेड मॉम, बेटा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी अगली फिल्म मैदान जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: क्या आपने देखा अनिल कपूर का No Mask डांस, पार्क में थिरकते आए नजर, देखें वीडियो

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel