23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग निकला एक करोड़ का इनामी नक्सली मिहिर बेसरा, सर्च ऑपरेशन तेज

गोइलकेरा- मनोहरपुर सीमा स्थित जंगल के पहाड़ी पर मोर्चा बनाकर रह रहा एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा और उसका दस्ता पुलिस के आने से पहले की भाग निकला. रविवार को पुलिस औरर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए आठ कैंप को ध्वस्त करते हुए नक्सलियों के कई सामान को बरामद किया.

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने गोइलकेरा- मनोहरपुर सीमा क्षेत्र की गम्हरिया पंचायत अंतर्गत अंबिया गांव के जंगल में रविवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि, नक्सलियों को पुलिस के आने की भनक लग गयी. इस दौरान पहाड़ी पर बनाये गये नक्सलियों के आठ कैंप को ध्वस्त करते हुए 21 चूल्हों को नष्ट किया. वहीं 28 टेंट, डेटोनेटर, सिरिंच और इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया गया. मौके पर लगे टेंट को देखकर अंदाजा लगा जा रहा है कि वहां नक्सलियों के शीर्ष नेता एवं एक करोड के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा की टीम मौजूद थी. इस दस्ते को पकड़ने के लिए पुलिस व सुरक्षाबल का सर्च ऑपरेशन जारी है.

मोर्चा बनाकर रह रहा था इनामी नक्सली मिसिर बेसरा

जानकारी के अनुसार, जिला बल के जवान, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की तीन बटालियन के सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपे भाकपा माओवादी के नेता मिसिर बेसरा सहित उसके दस्ते को पकड़ने की योजना के तहत रविवार को कार्रवाई की गयी. बताया गया कि इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के इस टीम में अमित मुंडा, अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया और अश्विन सहित करीब 30- 35 नक्सली मौजूद थे. पुलिस और सुरक्षाबलों के आने की भनक लगते ही यह दस्ता वहां से निकल भागा.

पुलिस को दस्ते की मौजूगी की लगी थी भनक

सूत्रों की मानें, तो पुलिस को अंबिया गांव के जंगल में मिसिर बेसरा के दस्ते द्वारा मोर्चा बनाये जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों के गोइलकेरा पहुंचने की भनक इस दस्ते को लग गयी थी. ऐसे में पुलिस व सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही आधी रात को यह दस्ता वहां से भाग निकला. वहीं, सुरक्षाबलों ने पाया कि नक्सली दस्ते के लोगों ने पेड़ की सूखी डालियों व पत्तों के सहारे मोर्चा बना रखा था. वे पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों को घात पहुंचाने के लिए इस मोर्चा पर जमे थे. मोर्चा स्थल पर ही भोजन आदि की व्यवस्था थी. ऐसे में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इस दस्ते में कुछ महिला नक्सली भी मौजूद थीं.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के पोसैता में घूम रहा एक करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा, गोइलकेरा में नक्सलियों ने फेंके पोस्टर

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है अभियान : एसपी

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस व सुरक्षबलों द्वारा 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी सर्च ऑपरेशन के क्रम में जंगल क पहाडी पर नक्सली दस्ता द्वारा बनाये गये मोर्चा आदि बरामद किया गया है. बरामद मोर्चा व अन्य सामानों को मौके पर ही विनष्ट कर उदिया गया है. पुलिस व सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है व मौके से भागे नक्सलियों को पकडने के लिये उनका पीछा कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel