लाइव अपडेट
दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आ रहा है- PM Modi
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के दैत्य और रावण वाले बयान पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. उन्होंने कहा कि दीदी का रिमोट कंट्रोल अब उनके पास नहीं रहा.
खेला होबे पर बोले पीएम
ब्रिगेड की रैली से पीएम मोदी ने कहा ये लोग अब कह रहे हैं, खेला होबे. बताइए अब क्या खेला होगा? पीएम ने कहा करप्शन के नाम पर ये लोग खेल रहे थे. सत्ता में बैठे लोगों ने भावनाओं से खेला है.
आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना- पीएम ने उठाया सवाल
नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.
पीएम का लेफ्ट पर वार
ब्रिगेड की रैली से पीएम मोदी लेफ्ट पर भी वार किया. पीएम मोदी ने कहा, आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी.आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई. इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ! अब बताइए कि ये काला हाथ गोरा हो गया?
टीएमसी सरकार पर निशाना
पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कोी परिवर्तन नहीं आया है. यहां रोजगार की स्थिति में परिवर्तन नहीं हुआ है.
आपका दिल जीतते रहेंगे- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा कि नगर पंचायत और नगर निगम में पारदर्शिता की जरूरत है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को यहां की सरकार ने तहस नहस किया है. पीएम ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे. अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा.'
आसोल पोरिबर्तन का मतलब सिर्फ बदलाव नहीं - पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का.
हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.
बंगाल को चाहिए आसोल पोरिबर्तन
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में लोगों को आसोल पोरिबर्तन चाहिए. उन्होंने कहा कि आसोल पोरिबर्तन के लिए ही युवा यहां पर आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद आपकी बात सुनी जाएगी.
दीदी ने भरोसा तोड़ दिया- पीएम
बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया.
बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.
ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला- पीएम
पीएम मोदी ने ब्रिगेड रैली में कहा, 'राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है.'
संबोधन शुरू
पीएम मोदी का ब्रिगेड रैली में संबोधन शुरू हो गया है. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने उनका मंच पर स्वागत किया.
ब्रिगेड पहुंचे पीएम
पीएम मोदी ब्रिगेड के मंच पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के आने पर बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी स्वाग्तम के नारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
रेसकोर्स ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतर गया
रेसकोर्स ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतर गया है. अब से कुछ देर में पीएम मोदी मंच पर पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
मिथुन चक्रवर्ती का नया डायलॉग
ब्रिगेड रैली के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने नया डायलॉग दिया. कहा मैं ढोर सांप नहीं हूं. मैं दो मुंहा सांप भी नहीं हूं. मैं कोबरा हूं, एक बार काटा, तो घर में तस्वीर लग जाएगी. मैं हमेशा हरहाल में आपके साथ रहूंगा.
ब्रिगेड रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा
ब्रिगेड रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि कोई आपका हक नहीं छीनेगा, जो छीनेगा उसे छोड़ूंगा नहीं. इस दौरान मिथुन ने बीजेपी में शामिल होने को गर्व के रूप में बताया. मिथुन ने आगे कहा कि मारूंगा यहां पर और गिरोगे श्मशान में.
कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी
बंगाल में रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी रैली स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं मंच पर संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जो आज खुद को बंगाल की बेटी कहती हैं, वो दरअसल बंग्लादेशी घुसपैठियों की खाला है.
बीजेपी के हुए मिथुन
पीएम मोदी के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. मिथुन चक्रवर्ती इस दौरान बीजेपी का झंडा लहराते हुए भी दिखे. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती एक समय में तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा का सांसद रह चुके हैं.
Tweet
मैजिक होबे- लॉकेट
हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इस बार खेला नहीं होगा, जबकि बंगाल की जनता मैजिक करेगा. लॉकेट ने इस दौरान बंगाल की बेटी को लेकर ममता पर निशाना भी साधा.
ब्रिगेड रैली में अब दिनेश त्रिवेदी पहुंचे
पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में अब दिनेश त्रिवेदी पहुंच गए हैं. दिनेश त्रिवेदी के पहुंचने के बाद मंच पर बैरकुपर के सांसद अर्जुन सिंह भाषण दे रहे हैं. अर्जुन सिंह अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा रहे हैं.
अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे
ब्रिगेड मैदान की रैली में अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आने के बाद बंगाली बाबू मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
आसोल पोरीबोर्टन' के लिए यह समय बीजेपी का समय है: लॉकेट चटर्जी
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने पीएम मोदी की रैली को लेकर ट्वीट कर कहा है कि आजादी के इतने सालों बाद भी बंगाल वंचित और शोषण से त्रस्त है! बंगाल की जनता ने अभी तक इन भ्रष्ट सरकारों के कारण वास्तविक स्वतंत्रता का स्वाद नहीं चखा है! 'आसोल पोरीबोर्टन' के लिए यह समय बीजेपी का समय है.
Tweet
मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता ब्रिगेड मैदान पहुंच चुके हैं. वो मंच पर मौजूद है. मंच पर मौजूद नेताओं ने उनका अभिनंदन किया.
ब्रिगेड मैदान में उमड़ा लोगों की हुजूम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के कोने कोने से लोग आ रहे हैं. ब्रिगेड मैदान में लोगों का हुूजूम उमड़ पड़ा है. तस्वीरों में ब्रिगेड मैदान
Tweet