27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुध ग्रह सिंह राशि में किया प्रवेश, मेष, मिथुन व कुंभ समेत इन राशि वालों को नौकरी मिलने का बन रहा योग

Budh Rashi Parivartan August 2021: इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. 9 अगस्त दिन सोमवार को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर चुके है. ये गोचर कई राशि वालों के लिए सकारात्मक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुध 26 अगस्त तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे.

Budh Rashi Parivartan August 2021: इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. 9 अगस्त दिन सोमवार को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर चुके है. ये गोचर कई राशि वालों के लिए सकारात्मक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुध 26 अगस्त तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, 26 अगस्त के बाद बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 17 अगस्त को सूर्य भी सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिससे इन दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. जानिए बुध के राशि गोचर से कौन सी राशि वाले जातक को नौकरी मिलने का बन रहा योग..

मेष राशि: इस राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन काफी शुभ रहने वाला हैं. आपको अचानक से धन लाभ होने के आसार रहेंगे. नौकरी के लिए प्रयास करने वाले जातक को सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों के लिए भी यह समय काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. आपकी वाणी पहले से और भी अच्छी हो सकती है.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ रहेगा. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. परिवार वालों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है. रुके हुए कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैं.

मिथुन राशि: इस राशि वाले जातक के लिए बुध ग्रह का गोचर फायदेमंद साबित हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छा रहेगा. व्यापार में आपको लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी. नौकरी करने वाले जातकों को मनचाही जगह नौकरी मिल सकती है.

Also Read: Hartalika Teej 2021: कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं हरतालिका तीज का व्रत, जानें व्रत नियम और पूजा विधि

कन्या राशि: आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के आसार है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी. निवेश के लिए भी समय काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. आप कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.

धनु राशि: इस गोचर के दौरान आपका भाग्योदय होने के आसार रहेंगे. धन में वृद्धि होने की योग हैं. बिजनेस करने वाले जातक अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे.

कुंभ राशि: बुध ग्रह के गोचर से आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. आपको इस दौरान आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. नौकरी के अच्छे ऑफर मिलने की योग है. अगर आप किसी मुकदमे में उलझे हैं तो आपको फायदा मिल सकता है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel