30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पद से हटानेवाली याचिका हुई खारिज

नवेंदु कुमार बनर्जी नामक व्यक्ति ने राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा की नियुक्ति की वैधता को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की गयी थी.

कोलकाता: राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राजीव सिन्हा के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है. इनकी नियुक्ति की वैधता को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. खंडपीठ ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी. आपको बता दें कि नवेंदु कुमार बनर्जी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

नियुक्ति की वैधता को हाईकोर्ट में दी गयी थी चुनौती

नवेंदु कुमार बनर्जी नामक व्यक्ति ने राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा की नियुक्ति की वैधता को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की गयी थी. याचिकाकर्ता ने कहा था कि पिछले सात जून को राजीव सिन्हा को राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त करने की घोषणा हुई थी, लेकिन बाद में राज्यपाल ने राजीव सिन्हा की नियुक्ति संबंधी फाइल को वापस लौटा दिया था.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव: बीरभूम की जनसभा में भड़के बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार, बोले-बूथ लूटनेवालों को सिखाएं सबक

खंडपीठ ने की याचिका खारिज

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि नियुक्ति को लेकर राज्य का क्या कानून है, यह आपको पता है? ऐसा लगता है जैसे राजनीतिक तौर पर हेडलाइंस में बने रहने के लिए यह मामला दाखिल किया गया है. यह कहते हुए मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने याचिका खारिज कर दी.

Also Read: बंगाल : संशय खत्म, 822 कंपनी केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे पंचायत चुनाव

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel