27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : हावड़ा शाखा में 3 जनवरी तक कई ट्रेनें कैंसिल, कई के मार्गों में बदलाव, चलेगा इंटरलॉकिंग कार्य

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए 03117/03118 कोलकाता-आनंद विहार-कोलकाता विशेष ट्रेन का परिचालन उसके मौजूदा मार्ग, समय व ठहराव के अनुसार जारी रहेगा. यह निर्णय पूर्व रेलवे ने लिया है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा मंडल के चतरा और मुरारई स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य जारी है. उक्त कार्य के लिए 22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2024 तक साहिबगंज लूप सेक्शन में इंटरलॉकिंग ( interlocking) कार्य होगा. ऐसे में चतरा और मुरारई स्टेशनों के मध्य ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. 12 दिनों तक उक्त सेक्शन में ट्रेन सेवा प्रभावित रहने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन के साथ कुछ को रद्द भी किया गया है.

कई ट्रेनें कैंसिल, कई के मार्गों में बदलाव

रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 22 से दो जनवरी तक के लिए अप डायरेक्शन की 13011 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13027 हावड़ा-अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस को रद्द किया गया है, वहीं डाउन डायरेक्शन की 13012 मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस को 23 दिसंबर से तीन जनवरी के लिए रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है.

Also Read: बंगाल : ममता बनर्जी की दिल्ली में मौजूदगी के बीच विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सचिवालय का किया औचक दौरा
कोलकाता-आनंद विहार विशेष ट्रेन का परिचालन जारी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए 03117/03118 कोलकाता-आनंद विहार-कोलकाता विशेष ट्रेन का परिचालन उसके मौजूदा मार्ग, समय व ठहराव के अनुसार जारी रहेगा. यह निर्णय पूर्व रेलवे ने लिया है. इस आशय पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 दिसंबर को 03117 कोलकाता-आनंद विहार विशेष ट्रेन कोलकाता से और 28 दिसंबर को 03118 आनंद विहार-कोलकाता विशेष ट्रेन आनंद विहार से रवाना होगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Also Read: Video : प्रधानमंत्री से ममता बनर्जी की हुई मुलाकात, पीएम ने दिया आश्वासन
पूर्व रेलवे ने सबवे का निर्माण कार्य किया पूरा

पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन ने कृष्णानगर-लालगोला खंड में पांच सप्ताह के रिकॉर्ड समय में 10 सीमित ऊंचाई सबवे (एलएचएस) का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह परियोजना 2023 के फरवरी में मंजूर हुई थी, जिसमें 12 मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को सीमित ऊंचाई वाले सबवे द्वारा प्रतिस्थापित किया गया. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि 42 करोड़ की लागत से यह परियोजना सुरक्षा, समय की पाबंदी और समकालीन मानकों के प्रति रेलवे के समर्पण का प्रतीक है.

Also Read: WB : ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा :ममता बनर्जी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel