27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदायूं में सीएम योगी की रैली से पहले बड़ा हादसा, बैनर पोस्टर लगा रहे युवक को कार ने कुचला, एक की मौत

Yogi Adityanath Rally: पुलिस ने चालक रिजवान निवासी क्वारसी अलीगढ़ को कार के साथ हिरासत में ले लिया.वह भी अलीगढ़ का रहने वाला है. उसने पुलिस को सुबह में नींद की झपकी आने के कारण हादसे की बात कही है.

बदायूं में सीएम योगी की रैली से पहले सहसवान में बड़ा हादसा हो गया है. सीएम योगी की जनसभा स्थल के पास सीएम के फ्लेक्स लगा रहे दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी. इसमें से एक की मौत हो गई है. घटना के बाद कोहराम मच गया है.

सीएम के आने से पहले बदायूं में दिन-रात तैयारी चल रही है. सोमवार करीब सुबह तीन बजे जनसभा स्थल के पास पिकअप से अलीगढ़ के सिधौली, गांधी पार्क निवासी जगवीर (28 वर्ष) पुत्र कमल सिंह और विजय सिंह (32) पुत्र सौदान सिंह फ्लेक्स-होर्डिंग लगा रहे थे.

इसी दौरान बदायूं की तरफ से सहसवान जा रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी. दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची.यहां इलाज से पहले जगवीर की मौत हो गई. घायल विजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मृतक के परिजन भी सुबह बदायूं पहुँच गए.उनका रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने चालक रिजवान निवासी क्वारसी, अलीगढ़ को कार के साथ हिरासत में ले लिया.वह भी अलीगढ़ का रहने वाला है. उसने पुलिस को सुबह में नींद की झपकी आने के कारण हादसे की बात कही है.

मगर, पुलिस ने हादसे के बाद सीएम जनसभा स्थल के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. बरेली समेत अन्य जिलों से पुलिस फोर्स मांगा गया है. मंगलवार को सीएम यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आएंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली मंडल के बदायूं-शाहजहांपुर में सीएम योगी की जनसभा कल, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

इनपुट : मुहम्मद साज़िद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel