21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Career in Maritime: मैरीटाइम सेक्टर में बनाना चाहते हैं करियर तो इन कोर्सेज के साथ बढ़ें आगे

Career in Maritime: आपको अगर समुद्र की लहरें आकर्षित करती हैं, तो आप इसे अपना कार्यक्षेत्र बना सकते हैं. इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने इस क्षेत्र से संबंधित विषयों के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें कोर्सेज एवं करियर राहों के बारे में...

Career in Maritime: दुनिया भर में समुद्री रास्तों से व्यापारिक संबंधों का लंबा इतिहास रहा है. भारत का लगभग 95 प्रतिशत व्यापार, मूल्य के हिसाब से 65 प्रतिशत समुद्री परिवहन के माध्यम से किया जाता है. केंद्र सरकार समुद्र से जुड़े उद्योग और सेवाओं यानी ब्लू इकोनॉमी से देश के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. आपको अगर समुद्र की लहरें आकर्षित करती हैं, तो आप इसे अपना कार्यक्षेत्र बना सकते हैं. इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने इस क्षेत्र से संबंधित विषयों के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें कोर्सेज एवं करियर राहों के बारे में…

भारतीय समुद्री क्षेत्र देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. देश में 12 बड़े एवं 200 से अधिक छोटे बंदरगाह हैं. इसकी 7500 किमी लंबी तटरेखा एवं जहाज की आवाजाही वाला जलमार्गों का विशाल नेटवर्क है. मैरीटाइम यानी समुद्र की दुनिया से जुड़ी लगभग हर चीज, खासतौर पर शिपिंग, नेविगेशन, मरीन इंजीनियरिंग आदि का हमारे रोजमर्रा के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. शिपिंग लंबे समय से परिवहन का प्रमुख साधन रहा है, दुनिया भर में व्यापारिक गतिविधियों एवं सामान की आवाजाही के लिए आज भी इस साधन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है. विश्व का 90 प्रतिशत व्यापार शिपिंग के माध्यम से होता है. यही वजह है कि मरीन सेक्टर एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जिसमें करियर की कई राहें मौजूद हैं. आप अगर इस क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय से संबद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (आइएमयू) के विभिन्न कोर्सेज के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

आप अगर बारहवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए किसी बेहतरीन अवसर देनेवाले कोर्स की तलाश में हैं, तो मैरीटाइम स्टडीज के तहत आनेवाले किसी एक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (आइएमयू) ने मैरीटाइम स्टडीज के तहत आनेवाले विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. आइएमयू के 6 कैंपस एवं देश भर में स्थित 17 संबद्ध संस्थानों से संचालित होनेवाले यूजी एवं पीजी कोर्स हैं-

यूजी कोर्स

मरीन इंजीनियरिंग/ नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीटेक, नॉटिकल साइंस/ शिप बिल्डिंग एंड रिपेयर में तीन वर्षीय बीएससी और लॉजिस्टिक्स, रिटेलिंग एवं इ-कॉमर्स में बीबीए कोर्स कर सकते हैं. इनके अलावा तीन वर्षीय अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड बीबीए-मेरीटाइम लॉजिस्टिक्स और एक वर्षीय डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस (डीएनएस) कोर्स भी उपलब्ध है.

पीजी कोर्स

नेवल आर्किटेक्चर एवं ओशन इंजीनियरिंग, ड्रेजिंग एवं हार्बर इंजीनियरिंग, मरीन टेक्नोलॉजी में एमटेक, इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, पोर्ट एंड शिपिंग मैनेजमेंट में आप दो वर्षीय एमबीए कर सकते हैं. एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग (पीजीडीएमइ) करने का भी विकल्प है.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

बीटेक, बीएससी एवं एक वर्षीय डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही 10वीं या 12वीं में इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. बीबीए के लिए किसी भी स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं एवं 10वीं में इंग्लिश में न्यूनतम 50 फीसदी अंक आवश्यक हैं. साथ ही 21 अगस्त, 2023 को सामान्य वर्ग के तहत आनेवाले पुरुष अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 एवं महिला अभ्यर्थी की 27 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित वर्ग के छात्रों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. एमबीए में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में 50 फीसदी अंक (10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक) के साथ ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. एमटेक के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में मरीन इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ नेवल आर्किटेक्चर/ सिविल/ मरीन में बीइ/बीटेक होना चाहिए. मास्टर कोर्सेज के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

एंट्रेंस से मिलेगा दाखिला

बीबीए को छोड़कर अन्य सभी कोर्सेज में इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी-कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (आइएमयू-सीइटी) 2023 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. यूजी के टेक्निकल कोर्सेज के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित आइएमयू-सीइटी में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. इस टेस्ट में इंग्लिश, जनरल एप्टीट्यूड, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स पर केंद्रित 12वीं स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट का आयोजन 10 जून, 2023 को किया जायेगा. पीजी कोर्सेज के एंट्रेंस के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

बीबीए में मिलेगा सीयूइटी से प्रवेश

बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश सीयूइटी (यूजी) 2023 के स्कोर एवं 12वीं के अंकों के माध्यम से मिलेगा.

आवेदन प्रक्रिया

भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (आइएमयू) की वेबसाइट www.imu.edu.in से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 मई, 2023.

विवरण देखें : 

https://dbsmedia.s3.us-west-2.amazonaws.com/IMU/documents2023/Academic%20Brochure%202023%20version%2017.pdf

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel