22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टील इंडस्ट्री में दें भविष्य को मजबूती, यहां से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

Career in steel industry: दुनिया भर में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्टील एक जरूरी घटक है और स्टील इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं मौजूद हैं. जानें स्टील इंडस्ट्री में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में.

Career in steel industry: रसोई में इस्तेमाल किये जानेवाले बर्तनों से लेकर गगनचुंबी इमारतों तक कई तरह की संरचनाओं एवं उत्पाद में स्टील का उपयोग देखा जा सकता है. दुनिया भर में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्टील एक जरूरी घटक है और स्टील इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं मौजूद हैं. वर्ष 2023 के मई माह में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दुनियाभर के उन देशों की लिस्ट जारी की थी, जहां सबसे ज्यादा स्टील का उत्पादन होता है. इस लिस्ट में चीन, भारत, जापान, अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, तुर्की, ब्राजील और ईरान जैसे देश शामिल हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश है. शॉपिंग मॉल हो या रेल, हर चीज के निर्माण में स्टील का उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि स्टील की मांग, उत्पादन से अधिक है. वर्ष 2050 तक भारत में स्टील का उत्पादन 500 मिलियन टन तक जा सकता है, जो वर्तमान उत्पादन का लगभग चार गुना है. स्टील भारतीय अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है और इसमें करियर की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं. जानें स्टील इंडस्ट्री में उपलब्ध करियर राहों के बारे में…

बड़ा रोजगार सृजक क्षेत्र

स्टील इंडस्ट्री, जिसे इस्पात उद्योग के तौर पर भी जाना जाता है, एक बड़ा रोजगार सृजक क्षेत्र है. इस क्षेत्र में सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह की नौकरियां मौजूद हैं. जानें स्टील सेक्टर में किनके लिए हैं काम करने के बेहतरीन मौके-

इंजीनियर

इंजीनियर : जब भी हम इस सवाल की ओर देखते हैं कि स्टील इंडस्ट्री में किन पेशेवरों के लिए जॉब है, तो सबसे पहला नाम जेहन में इंजीनियर का आता है. मेकेनिकल से लेकर कंप्यूटर एवं प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनेवालों के लिए इस इंडस्ट्री में काम के अवसर हैं. इस सेक्टर में इंजीनियर सबसे अधिक वेतन पानेवाले कर्मचारियों में से एक होते हैं.

माइनिंग एक्सपर्ट

माइनिंग एक्सपर्ट : इस्पात उद्योग में मौलिक कच्चा माल खनन के माध्यम से प्राप्त होता है. इसलिए इस क्षेत्र में माइनिंग एक्सपर्ट के लिए जॉब के बेहतरीन
अवसर हैं.

सेल्स एवं मार्केटिंग

सेल्स एवं मार्केटिंग : किसी भी इंडस्ट्री की तरह स्टील को सेल्स एवं मार्केटिंग पेशेवरों की जरूरत होती है. चूंकि, स्टील का उपयोग ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, परिवहन एवं रेलवे निर्माण से लेकर घरेलू उपकरणों तक लगभग सभी चीजों में किया जाता है, इसलिए सेल्स एवं मार्केटिंग के पेशेवर मांग और आपूर्ति श्रृंखला के बीच एक आवश्यक पुल के रूप में कार्य करते हैं.

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : स्टील उद्योग एवं इसके उत्पादन के लिए संचालित विभिन्न परियोजनाओं में मैनेजमेंट के पेशेवरों के लिए भी अच्छी नौकरियां मौजूद हैं.  

लॉजिस्टिक एक्सपर्ट

लॉजिस्टिक एक्सपर्ट : इस्पात उद्योग राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भी संचालित होते हैं. इसलिए इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक पेशेवरों की काफी मांग है.

डेटा एनालिस्ट

डेटा एनालिस्ट : एनालिसिस से किसी भी उद्योग को अपनी कमियों को सुधार कर मुनाफा कमाने एवं आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलती है, इसलिए डेटा विश्लेषक चाहें तो स्टील इंडस्ट्री में भविष्य बना सकते हैं.

स्टील टेक्नोलॉजी में करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) त्रिची के डिपार्टमेंट ऑफ मेटलर्जिकल एंड स्टील टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सेल्फ सपोर्टिंग ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक वर्ष है.

आप कर सकते हैं यह कोर्स : किसी भी ब्रांच में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ टेक्नीशियन/ इंजीनियर के तौर पर स्टील प्लांट के काम कर रहे अभ्यर्थी या बीएससी या कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बीटेक/ बीइ की डिग्री के साथ न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.

विस्तार से जानने के लिए देखें : https://steeltechonline.nitt.edu/ 

Also Read: Admission Alert: डीयू से डिस्टेंस में एमबीए करने का मौका, जानें इस हफ्ते कहां कौन से कोर्स के लिए अप्लाई करें
Also Read: पहली बार जा रहे हैं कॉलेज इन बातों का रखें ख्याल
Also Read: दिहाड़ी मजदूर से आईएएस बनने तक का सफर, राम भजन ने कैसे पूरा किया अपना सपना, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel