21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami 2023: साहिबगंज में चैती दुर्गापूजा और मेले की तैयारी जोरों पर, नवरात्र 22 मार्च से शुरू

पूजा समितियों की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण में जुटे हुए हैं. पूजा समिति के सदस्य घर घर जाकर सहयोग राशि चंदा स्वरूप लेने में जुटे हैं, ताकि सबके सहयोग से भव्य पूजा और मेला का आयोजन किया जा सके.

Ram Navami 2023: साहिबगंज जिले में चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों पर है. शहर के चार सकरूगढ़ चैती दुर्गा पूजा समिति, रसूलपुर दहला चैती दुर्गा पूजा समिति, छोटा पंचगढ़ जिरवाबाड़ी तुरी टोला चैती दुर्गा पूजा समिति, चौक बाजार चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्य पूजा व मेला लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

पूजा समितियों की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण में जुटे हुए हैं. पूजा समिति के सदस्य घर-घर जाकर सहयोग राशि चंदा स्वरूप लेने में जुटे हैं, ताकि सबके सहयोग से भव्य पूजा और मेला का आयोजन किया जा सके. 21 मार्च को महालया व 22 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है.

Also Read: Ram Navami 2023: रांची में आज निकलेगा रामनवमी महोत्सव का पहला मंगलवारी जुलूस, 101 महिलाओं की मंडली होंगी शामिल
छोटा पंचगढ़ मां चैती दुर्गा पूजा का है पांच लाख बजट

शहर के छोटा पंचगढ़, जिरवाबाड़ी तुरी टोला स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा समिति व माघी काली पूजा समिति की ओर से भव्य पूजा व मेले की तैयारी की जा रही है. यहां का मंदिर शक्ति पीठ के नाम से जाना जाता है, मंदिर में शनिवार ओर मंगलवार को कड़ा पूजन भक्तो द्वारा किया जाता है. मंदिर में वर्ष 2003 से चैती दुर्गा मां की पूजा हो रही है.

भक्त जितेंद्र तुरी भगत प्रतिमा का निर्माण खुद से करते हैं. बताया कि नवरात्रि शुरू होने से पहले ही मंदिर में प्रतिमा का निर्माण पूर्ण कर लिया जाता है. पट सप्तमी को भक्तो के लिए खुलता है. समिति के अध्यक्ष राजा तुरी ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य पूजा और मेले का आयोजन हो रहा है, जिसकी तैयारी में समिति सदस्य जुटे हुए है.

सचिव सोनू कुमार ने बताया कि पुरोहित जितेंद्र पांडे व मिथुन पांडे द्वारा माता का पूजन किया जायेगा. एक अप्रैल को प्रतिमा का विसर्जन होगा. कोषाध्यक्ष रिंकू कुमार व करण कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूजा का बजट पांच लाख रखा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel