22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्र कब है, जानें घटस्थापना से लेकर पारण तक की तिथि व शुभ मुहूर्त और इस बार के शुभ संयोग व मां दुर्गा के सभी स्वरूप के बारे में

Chaitra Navratri 2021 Start & End Date, Navratri April 2021 Mein Kab Hai, Kalash Sthapana Muhurat 2021: हिंदू धर्म में चैत्र और शारदीय नवरात्र पर्व का काफी महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो रही है जो नौ दिनों तक मनायी जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को विधि-विधान से पूजने की परंपरा होती है. ऐसी मान्यता है कि इन स्वरूपों को पूजने से जीवन के सारे कष्ट समाप्त होते हैं. घर में सुख, समृद्धि व शांति का वास होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि चैत्र नवरात्रि की सभी तिथियां, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप का व्रत कब-कब रखा जाएगा, घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है समेत अन्य जानकारियां...

Chaitra Navratri 2021 Start & End Date, Navratri April 2021 Mein Kab Hai, Kalash Sthapana Muhurat 2021: हिंदू धर्म में चैत्र और शारदीय नवरात्र पर्व का काफी महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो रही है जो नौ दिनों तक मनायी जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को विधि-विधान से पूजने की परंपरा होती है. ऐसी मान्यता है कि इन स्वरूपों को पूजने से जीवन के सारे कष्ट समाप्त होते हैं. घर में सुख, समृद्धि व शांति का वास होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि चैत्र नवरात्रि की सभी तिथियां, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप का व्रत कब-कब रखा जाएगा, घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है समेत अन्य जानकारियां…

कब है चैत्र नवरात्रि (Kab Hai Chaitra Navratri)

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो जाएगा. यह हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शुरू होती है. 13 तारीख को ही घटस्थापना या कलश स्थापना भी होना है. यह पावन पर्व 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2021 Shubh Muhurat)

  • घटस्थापना तिथि: 13 अप्रैल 2021, मंगलवार को

  • घटस्थापना शुभ मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक

  • कुल अवधि: 04 घण्टे 16 मिनट का मुहूर्त

  • घटस्थापना अभिजित मुहूर्त: 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक

  • कुल अवधि: 00 घण्टे 51 मिनट

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि

  • प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ: 12 अप्रैल 2021 को सुबह 08 बजे

  • प्रतिपदा तिथि समाप्त: 13 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक

क्या है इस बार का शुभ संयोग

इस चैत्र नवरात्र पर अश्विनी नक्षत्र और विश्व विश्कुंभ का शुभ योग बन रहा है जिसे बेहद शुभ माना गया है.

Also Read: Chaitra Navratri 2021: 13 अप्रैल से
शुरू होगा चैत्र नवरात्र, जानें क्या है घट स्थापना विधि से लेकर मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा समेत नवमी तक की तिथि

चैत्र नवरात्रि की तिथियां (Chaitra Navratri 2021 Dates)

  • पहला दिन: 13 अप्रैल 2021, मां शैलपुत्री पूजा

  • दूसरा दिन: 14 अप्रैल 2021, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

  • तीसरा दिन: 15 अप्रैल 2021, मां चंद्रघंटा पूजा

  • चौथा दिन: 16 अप्रैल 2021, मां कूष्मांडा पूजा

  • पांचवां दिन: 17 अप्रैल 2021, मां स्कंदमाता पूजा

  • छठा दिन: 18 अप्रैल 2021, मां कात्यायनी पूजा

  • सातवां दिन: 19 अप्रैल 2021, मां कालरात्रि पूजा

  • आठवां दिन: 20 अप्रैल 2021, मां महागौरी पूजा

  • नौवां दिन: 21 अप्रैल 2021, मां सिद्धिदात्री पूजा

  • दसवां दिन: 22 अप्रैल 2021, व्रत पारण

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel