24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaitra Navratri Durga Ashtami 2023 Mantras: आज चैत्र दुर्गा अष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप

Chaitra Navratri Durga Ashtami 2023 Mantras: नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ का विशेष महत्व है. अगर आप नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पाए हैं तो महाअष्टमी के दिन आप श्रीदुर्गासप्तसती में बताए गए मंत्रों का जाप जरूर करें.

Chaitra Navratri Durga Ashtami 2023 Mantras:   हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है. स दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस साल आज 28 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ का विशेष महत्व है. अगर आप नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पाए हैं तो महाअष्टमी के दिन आप श्रीदुर्गासप्तसती में बताए गए मंत्रों का जाप जरूर करें.

दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों से होगा हर समस्याओं का निवारण

सर्वकल्याण मंत्र

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके ।
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥

बाधा मुक्ति और धन-प्राप्ति मंत्र

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय।।

सर्वविघ्ननाशक मंत्र

सर्वबाधा प्रशमनं त्रेलोक्यााखिलेशवरी।
एवमेय त्वया कार्यमस्माद्वैरि विनाशम्।।

इस उपाय से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से मां अंबे आपके सभी कष्टों को दूर करके मनोकामना पूरी करेंगी.

अष्टमी तिथि 2023 और शुभ योग

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि में महा अष्टमी 29 मार्च 2023 को पड़ रही है. अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 की शाम 7:02 से शुरू होगी और 29 मार्च 2023 रात 9:07 पर इसका समापन होगा. उदया तिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 29 मार्च 2023 को रखा जा सकता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel