22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत्र पर्व के रंगारंग आगाज पर बोले मंत्री चंपई सोरेन, सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सरायकेला

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि छऊ हमारी संस्कृति है. इससे बचाये रखना हम सबों का दायित्व है. राज्य सरकार ने सरायकेला सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, ताकि संस्कृति अक्षुण्ण रहे और वर्षभर यहां पर्यटक आएं और छऊ का अधिक से अधिक विकास हो सके.

सरायकेला, प्रताप मिश्रा/शचीन्द्र दाश. स्थानीय राजकीय छऊ कला केंद्र प्रांगण में चैत्र पर्व का रंगारंग आगाज हो गया. कार्यक्रम का उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित थे. संबोधित करते हुए मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि छऊ हमारी संस्कृति है. इससे बचाये रखना हम सबों का दायित्व है. राज्य सरकार ने सरायकेला सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, ताकि संस्कृति अक्षुण्ण रहे और वर्ष भर यहां पर्यटक आएं और छऊ का अधिक से अधिक विकास हो सके. मंत्री ने कहा कि छऊ के कारण सरायकेला की पहचान विदेशों तक है. देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार पद्मश्री 7 छऊ कलाकारों को मिले हैं. यह सरायकेला के लिए गौरव की बात है.

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि सरायकेला कोरोना के कारण बड़े पैमाने पर छऊ महोत्सव नहीं हो पाया था, इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. चैत्र पर्व के सभी धार्मिक पहलुओं को ध्यान रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावन कलाकारों को मंच देने का कार्य कर रहे हैं. डीसी ने छऊ के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चीत करने की बात कही व राजकीय छऊ कला केंद्र के सभी पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को जिला प्रशासन प्रस्ताव भेजने का कार्य कर रहा है. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मंच में ईचागढ़ विधायक साबिता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो, सांसद प्रतिनिधि राज बागची, एसपी आनंद प्रकाश, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक तपन पट्टनायक, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, गुरु तपन पट्टनायक, डीटीओ दिनेश रंजन, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य सहित कई उपस्थित थे.

कार्यक्रम का पहला दिन छऊ कलाकारों द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में सरायकेला, मानभूम व खरसावां शैली में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नृत्य दलों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद ओडिशा के टिटलागढ़ से आये कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित घुड़का नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. असम से आये रूपम शर्मा ग्रुप के कलाकारों ने बिहू नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा एकलव्य नृत्य दल द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया. रांची से आये कलाकार सुनील महतो ने नागपुरी गीत, पश्चिम बंगाल से आयी झुमरकलाकार मधुश्री हेताल ने झुमर गीत व नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा, तो तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठा. कार्यक्रम के आंतिम में ईचागढ़ के चोंगा से आये कलाकारों ने पाइका नृत्य व संथाली मुंडारी नृत्य पेश किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel