25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसजेएमयू में होगा दो दिवसीय भव्य रामायण कॉन्क्लेव, विश्वविद्यालय में सैंकड़ों लोग होंगे शामिल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन और कानपुर एवं पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के यूआईईटी सभागार में 27 एवं 28 मार्च को इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा.

कानपुर . छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय , जिला प्रशासन और कानपुर एवं पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के यूआईईटी सभागार में 27 एवं 28 मार्च को इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रहेंगे. साथ ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम और शिक्षक विधायक डॉ अरुण पाठक भी शिरकत करेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम में मानस संगम शिवाला प्रमुख रूप से सहयोग कर रहे हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर एवं अध्यक्षता प्रो विनय कुमार पाठक करेंगे. कॉन्क्लेव का संयोजन अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग के द्वारा किया जा रहा है.

कॉन्क्लेव को लेकर कुलपति ने की बैठक

गुरुवार को विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुई बैठक में कुलपति प्रो विनय कुमार बैठक ने बताया कि विश्वविद्यालय में दो दिन तक रामायण पर आधारित विविध प्रकार की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी.पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक संस्कृति की शैली पर आधारिंत नृत्य नाटिका- सिया के राम की प्रस्तुति की जाएगी.लोक गायन एवं लोकगीत भी आकर्षण का केंद्र होंगे. कान्क्लेव में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य और मानस संगम के संस्थापक डॉ बद्री नारायण तिवारी ऑनलाइन जुडेंगे. कॉन्क्लेव में किसी भी आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियागिता आयोजित की जाएंगी.

किसी भी आयुवर्ग के प्रतिभागी ले सकते हैं हिस्सा

जिनमें सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता- निबंध प्रतियोगिता, वाल्मिकी के राम निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, रामचरितमानस के अंश के गान की प्रतियोगिता, डिजिटल आर्ट एवं डिजाइन प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://csjmu.ac.in/ पर अभिरूचि के मुताबिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं.साथ ही प्रतिभाग करने के लिए डॉ रश्मि गोरे, 9451220927, डॉ ममता तिवारी, 9369847407 से सम्पर्क कर सकते हैं. प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी [email protected] पर अपनी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश भर के 16 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.अयोध्या के बाद कानपुर में इसका आयोजन हो रहा है.

Also Read: बलिदान दिवस: शहीद भगत सिंह का है कानपुर से गहरा नाता, इस नाम से रहा करते थे शहर में….

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel