25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021 : ‘सावरकर को मानने वाले भाजपाई नेताजी बोस के उत्तराधिकारी नहीं हो सकते’ – ब्रिगेड रैली में बोले छत्तीसगढ़ के सीएम Bhupesh Baghel

Bhupesh baghel news, brigade rally in west bengal : कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले दिनों पीएम साहेब कोलकाता आए थे, वे यहां पर नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मना रहे थे. मैं पीएम मोदी (PM Modi) को एक सलाह देना चाहता हूं. पीएम साहेब को अपने संगठन का इतिहास पढ़ना चाहिए. बघेल ने आगे कहा कि जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे. उस वक्त इनके सावरकर अंग्रेजों की सेना में लोगों को शामिल करा रहे थे.

Bengal Chunav 2021 : बंगाल मे चुनावी शंखनाद करते हुए कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है. ब्रिगेड रैली से बोलते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग कभी भी सुभाषचंद्र बोस के उत्तराधिकारी नहीं हो सकते हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम ने आगे कहा कि ये लोग सावरकर को मानते हैं और इन्हें अपना इतिहास पढ़ना चाहिए.

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले दिनों पीएम साहेब कोलकाता आए थे, वे यहां पर नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मना रहे थे. मैं पीएम मोदी (PM Modi) को एक सलाह देना चाहता हूं. पीएम साहेब को अपने संगठन का इतिहास पढ़ना चाहिए. बघेल ने आगे कहा कि जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे. उस वक्त इनके सावरकर अंग्रेजों की सेना में लोगों को शामिल करा रहे थे.

पीरजादा अब्बास ने बीजेपी पर बोला हमला- ब्रिगेड की रैली से इंडियन सेकुलर फ्रंट के नेता पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (Pirzada Abbas Siddiqui) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को शून्य पर लाकर छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की बंगाल में अगली सरकार बनेगी और वह सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करेगी. पीरजादा ने आगे कहा कि अगर बंगाल बचाने के लिए अपना खून भी देना पड़े तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : एक्शन में चुनाव आयोग, ADG लॉ एंड ऑर्डर शमीम जावेद का किया ट्रांसफर, भड़की TMC ने पूछा- किसके इशारे पर हुई कार्रवाई?

अधीर रंजन ने साधा राज्य सरकार पर निशाना– ब्रिगेड रैली में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि दीदी की सरकार जाने वाली है. अधीर ने आगे कहा कि ममता दीदी को यह भीड़ देख लेनी चाहिए. यह भीड़ अभी झांकी है, सरकार बदलना बाकी है. उन्होंने कहा कि बंगाल से बीजेपी और टीएमसी चली जाएगी, लेकिन हम यहीं रहेंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : खेला होबे बोलना पड़ गया भारी? ममता बनर्जी की पार्टी के इस दिग्गज नेता पर कार्रवाई की तैयारी में चुनाव आयोग, जानें

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel