तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस आज मनाया गया . महानगर के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी मूर्ति के पास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं पाटी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मंच पर एक साथ नजर आये. राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान केन्द्र पर जमकर हमला बोला. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर जमकर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्यपाल को कोई भी फैसला लेने से पहले किसी से पूछने की जरूरत महसूस नहीं होती है. वह किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं छात्र राजनीति से आती हूं, यही मेरे लिये सबसे बड़ा गौरव है. उन्होंने कहा दूध डिपो में काम करते हुए मैंने उस पैसे का इस्तेमाल छात्रों की जरूरतों के लिए किया. 21 जुलाई की पिछली घटनाओं को भी याद किया.
लेटेस्ट वीडियो
Video : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, छात्र राजनीति से होकर आना मेरे लिये गर्व की बात
राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान केन्द्र पर जमकर हमला बोला. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा दूध डिपो में काम करते हुए मैंने उस पैसे का इस्तेमाल छात्रों की जरूरतों के लिए किया. 21 जुलाई की पिछली घटनाओं को भी याद किया.
By Shinki Singh
By Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला.
बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए